उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध के लिए अमेरिका अौर चीन में सहमति
प्रतिबंध लगाने के मामले पर अमेरिका और चीन अब संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव लाने पर सहमत हो गए है।
By Sanjeev TiwariEdited By: Updated: Thu, 25 Feb 2016 09:36 PM (IST)
संयुक्त राष्ट्र। उतर कोरिया के परमाणु परीक्षणों के बाद उस पर प्रतिबंध लगाने के मामले पर अमेरिका और चीन अब संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव लाने पर सहमत हो गए है। सुरक्षा परिषद के दो राजनयिकों ने कहा कि दोनों देश उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध के लिए इस सप्ताह ही संयुक्त राष्ट्र को एक प्रस्ताव सौंप देंगे।
व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुसैन राइट और चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने एक बैठक में उत्तर कोरिया के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई पर जोर दिया। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि वह उत्तर कोरिया को परमाणु क्षमता से लैस एक देश के तौर पर स्वीकार नहीं करेंगे। गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने इस साल जनवरी में अपना चौथा परमाणु परीक्षण किया था। इस महीने, उन्होंने रॉकेट का परीक्षण किया जिसके बाद अमेरिका समेत कई देशों ने उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध के लिए कार्रवाई तेज करने की मांग की थी।