चीन में छह युवतियों से दुष्कर्म करने वाले को मौत की सजा
चीन में छह युवतियों को तहखाने में कैद करके उनके साथ दुष्कर्म करने वाले एक व्यक्ति को मंगलवार को फांसी दे दी गई।
By Edited By: Updated: Tue, 21 Jan 2014 05:19 PM (IST)
बीजिंग। चीन में छह युवतियों को तहखाने में कैद करके उनके साथ दुष्कर्म करने वाले एक व्यक्ति को मंगलवार को फांसी दे दी गई।
शिन्हुआ एजेंसी के मुताबिक हेनान प्रांत की लुओयांग इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट ने वर्ष 2012 में 36 वर्षीय ली हाओ को हत्या और दुष्कर्म का दोषी करार दिया था। सरकारी मीडिया की रिपोर्टो में बताया गया था कि पूर्व सरकारी कर्मचारी ली ने नाइट क्लब और बार में काम करने वाली छह युवतियों का अपहरण करने के बाद उन्हें अपने द्वारा बनाए गए तहखाने में रखा था और उनके साथ लगातार दुष्कर्म किया था। इनमें से 23 साल की एक युवती यहां से भागने में कामयाब हो गई थी। जब वह पुलिस को इस तहखाने तक लाई तो दो युवतियां मृत मिली थीं। जियाबाओ ने खारिज किए भ्रष्टाचार के आरोप ली ने इन सभी को वेश्यावृत्ति करने के लिए मजबूर किया था और इनके अश्लील वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डाले थे। उसने तीन युवतियों को अन्य दो युवतियों की हत्या करने का भी आदेश दिया था। इन तीनों को भी हत्या का दोषी ठहराया गया, लेकिन उनकी सजा में उदारता बरती गई। इनमें से एक को तीन साल की सजा दी गई जबकि दो को निगरानी में रखा गया है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर