लद्दाख में घुसपैठ पर भारतीय सेना की प्रतिक्रिया का चीन ने किया स्वागत
चीन ने लद्दाख क्षेत्र में अपनी सेना द्वारा घुसपैठ करने के आरोप पर भारतीय सेना की प्रतिक्रिया का स्वागत किया है। गौरतलब है कि भारत के लद्दाख क्षेत्र के बर्से इलाके में चीनी सेना वास्तविक नियंत्रण रेखा से 25 से 30 किलोमीटर अंदर तक घुस आई थी। चीन के विदेश विभाग की प्रवक्ता हुआ चुनयेइंग ने बीजिंग में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कह
By Edited By: Updated: Wed, 20 Aug 2014 05:02 PM (IST)
बीजिंग। चीन ने लद्दाख क्षेत्र में अपनी सेना द्वारा घुसपैठ करने के आरोप पर भारतीय सेना की प्रतिक्रिया का स्वागत किया है। गौरतलब है कि भारत के लद्दाख क्षेत्र के बर्से इलाके में चीनी सेना वास्तविक नियंत्रण रेखा से 25 से 30 किलोमीटर अंदर तक घुस आई थी।
चीन के विदेश विभाग की प्रवक्ता हुआ चुनयेइंग ने बीजिंग में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार इस तरह की घटनाओं की रिपोर्टिग करते समय सही उद्देश्यों को रेखांकित करें। प्रवक्ता ने संबंधित रिपोर्टो और भारत की स्थिति का हवाला देते हुए कहा कि भारत के सैन्य अधिकारियों ने लद्दाख में चीनी सैनिकों द्वारा किसी घुसपैठ से इन्कार किया है। भारत के सेना प्रमुख दरबीर सिंह सुहाग ने कहा है कि ऐसी कोई बात नहीं हुई है। हुआ ने कहा कि सीमा पर तैनात भारत और चीन की सेनाएं वास्तविक स्थिति से पूरी तरह से वाकिफ हैं। इसी वजह से लंबे समय से सीमा पर शांति व्यवस्था कायम है।