Move to Jagran APP

चीन का नया नेतृत्व सहज बुद्धि से काम ले: दलाईलामा

न्यूयॉर्क। चीन के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा हाल ही में अपनी आलोचना किए जाने के बाद तिब्बतियों के आध्यात्मिक गुरु दलाईलामा ने कहा कि चीन के नए नेतृत्व को कॉमन सेंस का इस्तेमाल कर तथ्यों का पता लगाना चाहिए। उन्होंने चीन के नए राष्ट्रपति शी चिनफिंग के कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में समानता और एकता स्थापित करने की दिशा में

By Edited By: Updated: Mon, 21 Oct 2013 06:38 PM (IST)
Hero Image

न्यूयॉर्क। चीन के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा हाल ही में अपनी आलोचना किए जाने के बाद तिब्बतियों के आध्यात्मिक गुरु दलाईलामा ने कहा कि चीन के नए नेतृत्व को कॉमन सेंस का इस्तेमाल कर तथ्यों का पता लगाना चाहिए। उन्होंने चीन के नए राष्ट्रपति शी चिनफिंग के कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में समानता और एकता स्थापित करने की दिशा में कुछ बदलाव के संकेत मिलने की उम्मीद जाहिर की।

पढ़ें : तिब्बत की स्वायत्ताता नहीं स्वतंत्रता चाहते हैं दलाईलामा

दो दिन पहले ही चीन मे जातीय व धार्मिक मामलों की सर्वोच्च सलाहकार संसदीय समिति के अध्यक्ष झू वेकुन ने लंबे समय से तिब्बत की स्वायत्ताता की लड़ाई लड़ रहे दलाईलामा की कड़ी आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि उनकी यह मांग तिब्बत की स्वतंत्रता की मांग करने जैसा ही है।

रविवार को यहां अहिंसा का महत्व विषय पर आयोजित सेमिनार में अपने अनुयायियों को संबोधित करते हुए दलाईलामा ने कहा कि जब उचित अवसर आएगा तो वह चीनी सरकार से बात करना चाहेंगे। साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि तिब्बती, चीन से आजादी नहीं चाहते हैं बल्कि वास्तविक स्वायत्ताता की मांग कर रहे हैं। तिब्बती स्वायत्ताता को तिब्बत और चीन दोनों के लिए लाभप्रद बताते हुए 78 वर्षीय धार्मिक गुरु ने कहा कि वह अलग तिब्बत की मांग नहीं कर रहे हैं बल्कि एक ऐसे तिब्बत की मांग कर रहे हैं जो चीन के अंदर ही हो। हांगकांग और मकाऊ की तर्ज पर दलाईलामा ने तिब्बती मॉडल का जिक्र करते हुए कहा कि मध्य मार्ग सबके हित में होता है। इस मॉडल के तहत इन क्षेत्रों को राजनीतिक और आर्थिक स्वायत्ताता प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि हम आधुनिक तिब्बत चाहते हैं। हमें सार्थक स्वायत्ताता प्रदान करो ताकि हम तिब्बत की संस्कृति, भाषा और परंपरा का सरंक्षण कर सकें।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर