एक बच्चा कानून तोड़ने वाले चीनी निर्देशक पर मोटा जुर्माना
बीजिंग। चीन में एक बच्चा नीति का उल्लंघन करने वाले देश के फिल्म निर्देशक झांग यिमोऊ पर 1.2 मिलियन डालर का मोटा जुर्माना लगाया गया है। यिमोऊ के तीन बच्चे हैं। ये बात उन्होंने सार्वजनिक तौर पर स्वीकार करते हुए कहा था कि वह सजा भुगतने को तैयार हैं। हालांकि उन्होंने इन रिपोटरें का खंडन किया था कि अपनी पत्नी और अन्य महिला से उनके कम
By Edited By: Updated: Thu, 09 Jan 2014 04:40 PM (IST)
बीजिंग। चीन में एक बच्चा नीति का उल्लंघन करने वाले देश के फिल्म निर्देशक झांग यिमोऊ पर 1.2 मिलियन डालर का मोटा जुर्माना लगाया गया है। यिमोऊ के तीन बच्चे हैं। ये बात उन्होंने सार्वजनिक तौर पर स्वीकार करते हुए कहा था कि वह सजा भुगतने को तैयार हैं।
हालांकि उन्होंने इन रिपोटरें का खंडन किया था कि अपनी पत्नी और अन्य महिला से उनके कम से कम सात बच्चे हैं। पिछले महीने ही वूक्सी जिले के परिवार नियोजन विभाग ने कहा था कि यिमोऊ पर जुर्माना लगाया जाएगा। इस जिले में झांग की पत्नी रहती हैं। पढ़ें: नियंत्रित होगी जनसंख्या तो होगी तरक्की ये बात सामने आने के बाद वर्ष 2008 में बीजिंग ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह का निर्देशन करने वाले झांग ने अपने आधिकारिक माइक्रोब्लॉग पर इसके लिए तहे दिल से माफी मांगने की बात कही थी।
झांग को लेकर इस बारे में कई तरह की खबरें कई महीनों से ऑनलाइन और मीडिया पर आ रही थीं। चीन ने बढ़ती जनसंख्या में कटौती के लिए 1970 के दशक में एक बच्चा नीति लागू की थी। कड़ाई से लागू की गई ये नीति पहले ज्यादातर शहरी दंपतियों में एक बच्चे तक सीमित थी। ग्रामीण परिवारों को दो बच्चों की अनुमति थी, बशर्ते उनका पहला बच्चा लड़की हो। हालांकि पिछले महीने चीन ने ये घोषणा भी की कि वह इस नीति में ढील देगा और उन जोड़ों को दो बच्चों की इजाजत दी जाएगी जिस युगल में से कोई एक अपने मां-बाप की इकलौती संतान हो।
61 वर्षीय झांग ने चीन की बेहद सफल फिल्मों का निर्देशन किया है, जिसमें हीरो और हाउस आफ फ्लाइंग डैगर्स शामिल हैं।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर