Move to Jagran APP

Super Tuesday: क्लिंटन की सात राज्यों में तो ट्रंप की छह में जीत

अमेरिका में सुपर ट्यूजडे के दिन हुए चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए है। डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर भारी पड़ती दिख रही है।

By Gunateet OjhaEdited By: Updated: Wed, 02 Mar 2016 11:41 AM (IST)
Hero Image

वाशिंगटन। अमेरिका में सुपर ट्यूजडे के दिन हुए चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए है। डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी की दावेदार हिलेरी क्लिंटन रिपब्लिकन पार्टी के दावेदार डोनाल्ड ट्रंप पर भारी पड़ती दिख रही है। हिलेरी ने सात राज्यों में जीत हासिल की है तो वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने 6 राज्यों में। हिलेरी और ट्रंप दोनों ने अलाबामा, जॉर्जिया, टेनेसी और वर्जीनिया में जीत हासिल की है।

ट्रम्प ने जॉर्जिया, वर्जीनिया, अलाबामा, मैसाचुसेट्स, आरकंसास और टेनेसी में जीत दर्ज की है।

ट्रंप के सामने उतरे टेड क्रूज ने टेक्सास और ओकलाहोमा में जीत दर्ज की है।

डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बर्नी सैंडर्स ओक्लाहोमा में और अपने गृह राज्य वरमॉट में जीत गए हैं।

8 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव के लिए होने वाले मतदान से पहले प्रांतों का यह प्राथमिक चुनाव सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।

क्या है ‘सुपर ट्यूज डे’

अमेरिका में जब भी राष्ट्रपति चुनाव होते हैं, तब सुपर ट्यूज डे यानी 1 मार्च को मतदान जरूर होता है। यह इसलिए भी खास है, क्योंकि इस दिन एक साथ कई राज्यों में प्राइमरी इलेक्शन होता है। साफ शब्दों में कहें तो राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए अपनी-अपनी पार्टियों में चुनाव लड़ने वालों के लिए यह निर्णायक दिन होता है।

महात्मा गांधी को गलत कोट किया

अपने प्रचार के दौरान रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी जीत के दावे को मजबूती देने के लिए महात्मा गांधी के नाम का इस्तेमाल कर डाला। इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा, लोग पहले तुम्हारी अनदेखी करेंगे, उसके बाद वे तुम पर हंसेंगे, उसके बाद वे तुमसे लड़ेंगे और उसके बाद तुम्हारी जीत होगी। ट्रंप ने इसे महात्मा गांधी की उक्ति करार दिया। लेकिन उनके विरोधियों ने इसे महात्मा गांधी का विचार न बताते हुए ट्रंप पर हमला बोल दिया।

गांधी पर गलत पोस्ट डालकर फंसे डोनाल्ड ट्रंप