दंपति को वापस मिला पांच करोड़ डॉलर का इनामी टिकट
कनाडा के एक दंपति के लिए उस समय खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा जब उनका खोया पांच करोड़ डॉलर (करीब 2.9 अरब रुपये) की लॉटरी का टिकट एक व्यक्ति ने लौटा दिया। मूल रूप से नाइजीरिया के हकीम नोसीरू ने गत 17 जनवरी को लोटो मैक्स लॉटरी का ड्रॉ जीता था। ईनाम की राशि पर दावा करने के लिए महज एक ही दिन बचा था जब लॉटर
By Edited By: Updated: Tue, 03 Jun 2014 05:50 PM (IST)
टोरंटो। कनाडा के एक दंपति के लिए उस समय खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा जब उनका खोया पांच करोड़ डॉलर (करीब 2.9 अरब रुपये) की लॉटरी का टिकट एक व्यक्ति ने लौटा दिया।
मूल रूप से नाइजीरिया के हकीम नोसीरू ने गत 17 जनवरी को लोटो मैक्स लॉटरी का ड्रॉ जीता था। ईनाम की राशि पर दावा करने के लिए महज एक ही दिन बचा था जब लॉटरी का टिकट नसोरू की पत्नी के पर्स से गायब हो गया। उस समय दोनों चर्च में एक प्रार्थना सभा में भाग ले रहे थे। दंपति के सारे सपने जैसे टूट गए और वे पूरी तरह निराश हो गए। खुशकिस्मती से यह टिकट प्रार्थना सभा में भाग लेने वाले एक व्यक्ति को मिला जिसने इसे गत एक अप्रैल को नोसीरू को लौटाया। इस टिकट पर नोसीरू ने अपने नाम और पते के साथ हस्ताक्षर किए हुए थे। किसी भी तरह की लापरवाही से बचते हुए नसीरू ने यह टिकट को तुरंत ओंटारियो प्रांत की पुलिस को सौंप दिया जो इस पूरे मामले की जांच कर रही थी। मामले को पूरी तरह से समझने के बाद सोमवार को नोसीरू और उनकी पत्नी एबिओला को ओएलजी प्राइज सेंटर पर इनाम की राशि दी गई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वे इस पैसे से पूरी दुनिया घूमना चाहते हैं। एबिओला ने कहा, जब टिकट खो गया, तो मुझे कई दिनों तक रात में नींद नहीं आई। यह मेरे पर्स से गायब हुआ था। मैं सच्चाई जानना चाहती थी और आखिर सच्चाई सबके सामने आ गई।