Move to Jagran APP

भारत और पाकिस्तान की सभी समस्याओं का हल 'क्रिकेट' है- कसूरी

अभी हाल में ही 26/11 के आतंकी हमलों पर विवादित बयान देकर सुर्खियों में आए पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री ने फिर से एक बयान दिया है। इस बार उन्होंने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के पास क्रिकेट ही एक ऐसा हथियार है, जिससे युद्ध जैसी खतरों

By Test1 Test1Edited By: Updated: Wed, 07 Oct 2015 09:19 PM (IST)

नई दिल्ली। अभी हाल में ही 26/11 के आतंकी हमलों पर विवादित बयान देकर सुर्खियों में आए पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री ने फिर से एक बयान दिया है। इस बार उन्होंने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के पास क्रिकेट ही एक ऐसा हथियार है, जिससे युद्ध जैसे खतरों को टाला जा सकता है। पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी ने हाल ही में एक किताब लिखी है।

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी ने दावा किया कि अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रह चुके जॉन मैक्केन के नेतृत्व वाले एक अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने मुंबई हमलों के बाद उनसे मुलाकात की थी और आशंका जताई थी कि भारत लाहौर के नजदीक मुर्दिके में जमात उद दावा और लश्कर ए तैयबा के मुख्यालय पर ‘सर्जिकल’ हवाई हमले कर सकता है।

जुड़ी खबर- अगर भारत ने की कार्रवाई तो तबाही मचा देगा पाकिस्तान