मिस्ट्री बन चुके विमान एमएच-370 की खोज में लगा यान क्षतिग्रस्त
लापता विमान एमएच370 अब एक मिस्ट्री बन चुका है। अनुमान के आलावा इससे संबंधित किसी के पास कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। हालांकि आस्ट्रेलिया-चीन जैसे शक्तिशाली देश इसकी खोज में जुटे हैं परंतु उनको भी अभी तक असफलता ही हाथ लगी है। समुद्र के अंदर खोज में लगाया गया ब्लूफिन-21 भी क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके हाड
By Edited By: Updated: Mon, 19 May 2014 06:19 PM (IST)
कैनबीरा। लापता विमान एमएच-370 अभी भी एक मिस्ट्री बना हुआ है। अनुमान के आलावा इससे संबंधित किसी के पास कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। हालांकि आस्ट्रेलिया-चीन जैसे शक्तिशाली देश इसकी खोज में जुटे हैं परंतु उनको भी अभी तक असफलता ही हाथ लगी है। समुद्र के अंदर खोज में लगाया गया ब्लूफिन-21 भी क्षतिग्रस्त हो गया। इसके हार्डवेयर में कुछ खराबी आ गई।
इसको लेकर आज आस्ट्रेलियाई रक्षा पोत [एडीवी] का महासागर शील्ड गिराल्डटन पहुंच गया है। एडीवी ब्लूफीन में आई खराबी की जांच करेगा। गौरतलब है कि ब्लूफीन में संवाद करने के लिए ट्रांसपोंडर की क्षमता को प्रभावित करने वाले हार्डवेयर में खराबी का पता चला है। ब्लूफिन-21 को आस्ट्रेलिया के पश्चिमी तट से दूर दक्षिणी हिंद महासागर में लापता मलेशियाई विमान एमएच370 की खोज में तैनात किया गया है। इससे पहले जॉइंट एजेंसी कोऑर्डिनेशन सेंटर [जेएसीसी] ने एक बयान में कहा था कि ब्लूफिन-21 एयूवी ने पानी के अंदर खोज वाले हिस्से में अपना आठवां मिशन पूरा कर लिया है। ब्लूफिन-21 ने अब तक उस जल क्षेत्र के दो तिहाई भाग में खोज कर ली है परंतु कुछ पता नहीं चल पाया है। पढ़ें: समुद्र तल पर विमान का मिलना मुश्किल : एबॉट