Move to Jagran APP

पाकिस्तान में ईशनिंदा के लिए मौत की सजा सुनाई

पाकिस्तान की अदालत ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक व्यक्ति को पैगंबर मुहम्मद का अपमान करने पर मौत की सजा सुनाई है। उसे ईशनिंदा का दोषी ठहराया गया था।

By Edited By: Updated: Thu, 15 Nov 2012 10:01 PM (IST)

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की अदालत ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक व्यक्ति को पैगंबर मुहम्मद का अपमान करने पर मौत की सजा सुनाई है। उसे ईशनिंदा का दोषी ठहराया गया था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चितरल जिले में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजहर अली खान ने बुधवार को हजरत अली शाह को मौत की सजा सुनाई। उसके खिलाफ पिछले वर्ष 10 मार्च को विवादास्पद ईशनिंदा कानून के तहत मामला दर्ज किया गया था। उस पर पैगंबर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है।

डॉन अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि शाह के गांव के लोगों ने उसके खिलाफ शिकायत की थी। अदालत में गवाही के लिए गांव के बहुत से लोग उपस्थित थे। शाह की मां और भाई के अलावा उसके रिश्तेदारों ने भी कहा कि पैगंबर के खिलाफ की गई टिप्पणी के कारण उन लोगों ने खुद को उससे अलग कर लिया है। जज ने शाह पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। पहली बार चितरल में किसी को ईशनिंदा के मामले में मौत की सजा सुनाई गई है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर