जो कॉक्स की हत्या में गिरफ्तार संदिग्ध ने अपना नाम बताया 'Death to traitors'
ब्रिटेेन की महिला सांसद की हत्या मामले में गिरफ्तार संदिग्ध ने जज के सामने कुछ ऐसा कहा कि वहां मौजूद सभी लोग हक्के-बक्के रह गए। इस मामले 52 वर्षीय सदिंग्ध को गिरफ्तार किया है।
लंदन (एएफपी)। ब्रिटेन की महिला सांसद की हत्या मामले में गिरफ्तार संदिग्ध को आज वेस्टमिनिस्टर में जज के समक्ष पेश किया गया। वहां पर जज ने जब उससे उसका नाम पूछा तो उसने चिल्ला कर कहा 'डेथ ऑफ टेरर'।जज के दोबारा पूछने पर भी उसने यही दोहराया और कहा कि फ्रीडम ऑफ ब्रिटेन। इस हत्या के मामले में पुलिस ने 52 वर्षीय थॉमस मायर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चाकू समेत कुछ और चीजें भी बरामद की गई हैं
गौरतलब है कि कॉक्स की हत्या उस वक्त हुई है जब ब्रिटेन में आने वाले गुरुवार को ईयू में रहने या ईयू से हटने पर जनमत संग्रह होना है। हालांकि कॉक्स की हत्या के बाद इस बाबत सभी तरह के अभियानों को लंबित कर दिया गया है।
सीरिया में अमेरिका समर्थित सेना पर रूस ने की ताबड़तोड बमबारी
ब्रिटेन में विपक्षी लेबर पार्टी की नेता और सांसद कॉक्स रिफ्यूजियों के हक और उनके ईयू में ब्रिटेन के बने रहने के लिए चलाई गई मुहिम के लिए जानी जाती थीं। उनकी दिन-दहाड़े उस वक्त सड़क पर हत्या कर दी गई थी जब वह उत्तरी इंग्लैंड के अपनेे क्षेत्र आम लोगों से मिल रही थीं। उसी वक्त एक हमलावर ने पहले उनपर चाकूू से हमला किया और फिर उन्हें गोली मार दी थी। उन्हें तुरंत गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।
भारत की पीठ में अमेरिका ने घोंपा खंजर, पाक को देगा 5300 करोड़ रुपये
हालांकि उनकी हत्या के पीछे की वजहों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन कुछ नेताओं का मानना है कि जनमत संग्रह को लेकर ही उनकी हत्या की गई है। इन नेताओं का मानना है कि जिस तरह से इमिग्रेशन और ईयू के पक्ष में अपनी राय देती थीं, उसी वजह से उनकी हत्या की गई है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड केमरन और लेबर पार्टी ने नेता जेरेमी कॉर्बिन ने कल ब्रिस्टॉल के यार्कशायर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कॉक्स के निधन पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी काॅॅक्स के पति को फोन कर अपनी संवेदना व्यक्त की।
अब मनी लॉड्रिंग मामले में फंसी बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी
ओरलैंडो में गोलीबारी के बीच भगवान बना यह भारतीय युवक, बचाई 50 की जान