Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

दुबई मेट्रो में भारतीय को धोती पहनकर यात्रा करने से रोका

दुबई की मेट्रो ट्रेन में 67 साल के एक भारतीय को सिर्फ इसलिए सफर करने से रोक दिया गया कि उसने पारंपरिक परिधान धोती पहन रखी थी। पीड़ित व्यक्ति की बेटी मधुमती ने बताया कि रविवार को एतिसलात मेट्रो स्टेशन के पंचिंग गेट के निकट एक पुलिसकर्मी ने उन्हें रोका और कहा कि उनके पिता ने जो पहनावा पहन रखा है, उसकी यहां इजाजत

By Edited By: Updated: Mon, 05 Aug 2013 08:38 AM (IST)
Hero Image

दुबई। दुबई की मेट्रो ट्रेन में 67 साल के एक भारतीय को सिर्फ इसलिए सफर करने से रोक दिया गया कि उसने पारंपरिक परिधान धोती पहन रखी थी।

पीड़ित व्यक्ति की बेटी मधुमती ने बताया कि रविवार को एतिसलात मेट्रो स्टेशन के पंचिंग गेट के निकट एक पुलिसकर्मी ने उन्हें रोका और कहा कि उनके पिता ने जो पहनावा पहन रखा है, उसकी यहां इजाजत नहीं है और वह यह पहनकर मेट्रो में नहीं जा सकते हैं।

एक स्थानीय समाचार पत्र को मधुमती ने बताया कि मैंने पुलिसकर्मी से आग्रह किया कि हमें अंदर जाने दिया जाए, लेकिन उसने हमें अनसुना कर दिया। वाकई में यह शर्मिदा करने वाली बात है और मेरे पिता बहुत परेशान थे।

उन्होंने कहा कि उन्होंने पुलिसकर्मी को यह समझाने का पूरा प्रयास किया कि धोती एक पारंपरिक भारतीय लिबास है, जो शरीर को पूरी तरह ढकती है।

मधुमती ने कहा कि उनके पिता यहां कई बार धोती पहनकर मेट्रो में घूम चुके हैं, लेकिन किसी ने नहीं रोका था।

सड़क एवं परिवहन प्राधिकरण के अनुसार, यात्रा को लेकर कोई ड्रेस कोड तय नहीं है। मधुमती ने इस मामले में औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज करवा दी है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर