डायबिटीज कर सकता है आपके दिमाग का साइज छोटा
क्या आप जानते हैं कि डायबिटीज का आपके दिमाग पर कितना असर पड़ता है? हम आपको बता दें कि डायबिटीज से प्रत्येक दशक आपका दिगाम का साइज दो साल तक छोटा हो जाता है। यह हैरान करने वाली बात एक शोध से पता चली है। डायबिटीज को दिमाग के साइज के साथ जोड़ने वाला यह अपने आप में पहला शोध कार्य है। पें
By Edited By: Updated: Wed, 30 Apr 2014 12:31 PM (IST)
न्यूयॉर्क। क्या आप जानते हैं कि डायबिटीज का आपके दिमाग पर कितना असर पड़ता है? हम आपको बता दें कि डायबिटीज से प्रत्येक दशक आपका दिमाग का साइज दो साल तक छोटा हो जाता है। यह हैरान करने वाली बात एक शोध से पता चली है।
डायबिटीज को दिमाग के साइज के साथ जोड़ने वाला यह अपने आप में पहला शोध कार्य है। पेंसलवेनिया विश्वविद्यालय में रेडियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर आर. निक ब्रायन ने कहा, 'हमारी रिसर्च में पाया गया है कि जो मरीज गंभीर रूप से डायबिजीट से ग्रस्त होता है उसके ब्रेन टीशू कम होने लगते हैं।' ब्रायन ने यह भी कहा कि इस रिसर्च को पूरा करने के लिए मैगनेटिक रेसोनेंस इमेज (एमआरआई) स्कैन से टाइप 2 डायबिटीज और दिमागी ढांचे के बीच के संबंधों को ढूंढने की कोशिश की गई है। इसमें 614 मरीजों के एमआरआई स्कैन तस्वीरों को शामिल किया गया है। शोध में पाया है कि लंबे समय तक डायबिटीज का संबंध दिमाग के साइज को कम करता है। पढ़ें : हफ्ते में सिर्फ एक बार लें डायबिटीज और मोटापे की नई दवा