ओबामा प्रशासन में विवाद का कारण बना देवयानी मामला
न्यूयॉर्क में वीजा धोखाधड़ी के आरोप में भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागडे की गिरफ्तारी भारत और अमेरिका के संबंधों के लिए बड़ा संकट बन गई है। यही नहीं ओबामा प्रशासन के भीतर विवाद का कारण भी। यह बात अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में कही गई है।
By Edited By: Updated: Wed, 08 Jan 2014 06:21 PM (IST)
वाशिंगटन। न्यूयॉर्क में वीजा धोखाधड़ी के आरोप में भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागडे की गिरफ्तारी भारत और अमेरिका के संबंधों के लिए बड़ा संकट बन गई है। यही नहीं ओबामा प्रशासन के भीतर विवाद का कारण भी। यह बात अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में कही गई है।
मंगलवार को प्रकाशित खबर में कहा कि देवयानी मामले से नया कानूनी संकट खड़ा हो गया है। 1999 बैच की आइएफएस अधिकारी देवयानी को पिछले महीने अपनी नौकरानी के वीजा आवेदन में गलत जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था। भारत देवयानी के खिलाफ मामले को वापस लेने और उनके साथ की गई बदसुलूकी के लिए अमेरिका से माफी मांगने को कह रहा है। वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक देवयानी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल होने के बाद अमेरिकी विदेश मंत्रालय और भारत सरकार द्वारा मामले को कूटनीतिकतरीके से सुलझाने के प्रयास कठिन हो जाएंगे। मामले की सुनवाई 13 जनवरी को होनी है। तलाशी वाले वीडियो से सकते में अमेरिका
अखबार के मुताबिक आरोपपत्र दाखिल होने से अमेरिका आने या वहां बसने की देवयानी की भविष्य की योजनाओं में बाधा खड़ी हो सकती है। दरअसल, भारतीय राजनयिक के पति अमेरिकी नागरिक हैं। एक अन्य पत्रिका अमेरिकन इंटरस्ट में प्रकाशित लेख में कहा गया है कि भारतीयों की भावनाओं को देखते हुए इस विवाद से दोनों देशों के संबंधों पर दीर्घकालिक असर पड़ सकता है। अगर कोई प्रयास कारगर नहीं होता तो यह याद रखना उपयोगी होगा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को अमेरिकी कानून के तहत किसी भी अपराधी को क्षमा करने का अधिकार है। मगर सबसे महत्वपूर्ण है कि अमेरिका भारतीय अधिकारियों के साथ बैठे और राजनयिक और वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों के स्तर को लेकर ऐसे नियम तय करे जो दोनों देशों को स्वीकार हो और दोनों देशों में समान रूप से लागू हो। मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर