अवैध रूप से यूएस में रह रहे लोगों को देश से निकाला जाएगा: ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कर दिया है कि यदि वह राष्ट्रपति बनें तो देश में अवैध रूप से रह रहे विदेशियों को अमेरिका से बाहर निकाल देंगे। इसमें उन्हें कोई माफी नहीं दी जाएगी।
By Kamal VermaEdited By: Updated: Fri, 02 Sep 2016 05:26 AM (IST)
वाशिंगटन (एएफपी)। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ एक बार फिर कठोर कार्रवाई का सकंल्प लिया। उन्होंने कहा है कि अमेरिका में रह रहे उन लाखों प्रवासियों को कोई माफी नहीं दी जाएगी, जो बिना दस्तावेजों के यहां रह रहे हैं। अगर वह राष्ट्रपति बने तो वह ऐसे लोगों को वापस उनके देश भेज देंगे।
उन्होंनेे साफतौर पर कहा कि दुनिया को यह हमारा संदेश होगा कि आप हमारे देश में अवैध रूप से प्रवेश करके वैध दर्जा हासिल नहीं कर सकते। देश में कम से कम 20 लाख आपराधिक विदेशी रह रहे हैं और जीते के बाद प्रशासन पहले ही दिन से ही उन्हें देश से बाहर निकालना शुरू कर देगा।तेजी से घट रहा हिलेरी क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच का फासला ट्रंप ने मैक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो के साथ हुई बैठक के कुछ घंटों बाद अपनी बहुप्रतीक्षित आव्रजन नीति उजागर की। ट्रंप ने जो आव्रजन नीति पेश की वह हिलेरी क्लिंटन की नीति से विपरीत है। हिलेरी की नीति करूणा की भावना पर आधारित है और यह करीब एक करोड़ 10 लाख अवैध आव्रजकों को वहां रखने का रास्ता मुहैया कराती है।
अमेरिकी चुनाव: सर्वेक्षण में पहली बार हिलेरी से आगे निकले ट्रंप ट्रंप ने 10 बिंदुओं पर आधारित आव्रजन नीति की घोषणा की। इसकी दक्षिणी सीमा पर एक मजबूत दीवार का निर्माण, आपराधिक विदेशियों को तत्काल निर्वासित करना, दस्तावेज रहित प्रवासियों के लिए कोई क्षमा नहीं, देश में प्रवेश करने की इच्छा रखने वालों के लिए वैचारिक प्रमाण पत्रों के साथ कड़ी जांच और योग्यता के आधार पर वैध प्रवेश इस नीति के अहम हिस्सों में शामिल हैं।