Move to Jagran APP

स्नोडेन को रूसी वेबसाइट में मिली नौकरी

अमेरिकी निगरानी कार्यक्रम को सार्वजनिक करने वाले एडवर्ड स्नोडेन को रूस में एक वेबसाइट में नौकरी मिल गई है। स्नोडेन के वकील एनातोली कुचरेना की ओर से यह जानकारी दी गई है। हालांकि उन्होंने सुरक्षा कारणों से वेबसाइट का नाम बताने से इन्कार कर दिया है। 30 वर्षीय स्नोडेन अमेरिका से भागकर पहले हांगकांग आए थे और उसके बाद रूस पहुंचे थे। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जासूसी समेत अन्य आरोपों का सामना करने के लिए स्नोडेन को अमेरिका भेजने का अनुरोध अस्वीकार कर दिया था। रूस के प्रमुख सोशल नेटवर्क वकोंटाकटे के संस्थापक पावेल डुरोव ने कंपनी में काम करने के लिए स्नोडेन को आमंत्रित किया था। लेकिन उनकी ओर से इस सप्ताह के प्रारंभ में कहा गया था कि स्नोडेन ने इस पेशकश को लेकर कोई जवाब नहीं दिया है।

By Edited By: Updated: Sun, 03 Nov 2013 02:22 PM (IST)
Hero Image

मॉस्को। अमेरिकी निगरानी कार्यक्रम को सार्वजनिक करने वाले एडवर्ड स्नोडेन को रूस में एक वेबसाइट में नौकरी मिल गई है। स्नोडेन के वकील एनातोली कुचरेना की ओर से यह जानकारी दी गई है। हालांकि उन्होंने सुरक्षा कारणों से वेबसाइट का नाम बताने से इन्कार कर दिया है।

पढ़ें: अब भी बहुत से राज हैं एडवर्ड स्नोडेन के पास

30 वर्षीय स्नोडेन अमेरिका से भागकर पहले हांगकांग आए थे और उसके बाद रूस पहुंचे थे। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जासूसी समेत अन्य आरोपों का सामना करने के लिए स्नोडेन को अमेरिका भेजने का अनुरोध अस्वीकार कर दिया था। रूस के प्रमुख सोशल नेटवर्क वकोंटाकटे के संस्थापक पावेल डुरोव ने कंपनी में काम करने के लिए स्नोडेन को आमंत्रित किया था। लेकिन उनकी ओर से इस सप्ताह के प्रारंभ में कहा गया था कि स्नोडेन ने इस पेशकश को लेकर कोई जवाब नहीं दिया है। शुक्रवार को वकोंटाकटे के प्रवक्ता ने इस बारे में कोई टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया कि स्नोडेन ने इस कंपनी में काम करना प्रारंभ किया है या नहीं। कंपनी का मुख्यालय सेंट पीटर्सबर्ग में है। रूस में स्नोडेन के रहने के स्थान के बारे में जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। उन्हें अगस्त में रूस में अस्थाई शरण दी गई थी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर