चीन में हमलावर ने आठ स्कूली बच्चों पर चलाए चाकू
बीजिंग। चीन में चाकूबाजी की ताजा घटना में एक हमलावर ने स्कूली बच्चों को अपना निशाना बनाया। हुबेई प्रांत के माचेंग शहर में हमलावर ने चाकू मारकर आठ बच्चों को घायल कर दिया। पुलिस ने 35 वर्षीय हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि चीन में हाल ही में अशांत शिनझियांग प्रांत के आतंकियों ने चाकूबाजी की कई घटनाअ
By Edited By: Updated: Tue, 20 May 2014 10:30 PM (IST)
बीजिंग। चीन में चाकूबाजी की ताजा घटना में एक हमलावर ने स्कूली बच्चों को अपना निशाना बनाया। हुबेई प्रांत के माचेंग शहर में हमलावर ने चाकू मारकर आठ बच्चों को घायल कर दिया। पुलिस ने 35 वर्षीय हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि चीन में हाल ही में अशांत शिनझियांग प्रांत के आतंकियों ने चाकूबाजी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। चीनी सरकार ने इनसे निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी है लेकिन चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। पुलिस के अनुसार हमलावर दोपहर को सब्जी काटने वाला चाकू लेकर वुलिडुन इलिमेंटरी स्कूल पहुंचा और छात्रों पर ताबड़तोड़ चाकू चलाने लगा। घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार इसमें एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ है जबकि सात अन्य को कम चोट आई। हालांकि रिपोर्ट में हमले के मकसद के बारे में कोई जिक्र नहीं किया गया। पढ़ें : वियतनाम की हिंसा में 21 की मौत, चीनी नागरिकों का पलायन