बॉस का सपना पूरा करने के लिए कर्मचारियों ने किया एेसा काम, सुनकर दंग रह जाएंगे
अमेरिकी कंपनी ग्रैविटी पेमेंट्स के कर्मचारियों ने महीनों बचत कर पैसे जुटाए और अपने सीईओ का सपना पूरा कर दिया।
वाशिंगटन। अमेरिका की एक कंपनी के कर्मचारियों ने अपने बॉस को गिफ्ट में एेसी चीज दी, जिसे सुनकर अाप भी दंग रह जाएंगे। अमेरिकी कंपनी ग्रैविटी पेमेंट्स के कर्मचारियों ने महीनों बचत कर पैसे जुटाए और अपने सीईओ का सपना पूरा कर दिया। उन्होंने सीईओ डैन प्राइस को उनकी ड्रीम कार गिफ्ट की। सीईओ ने टेस्ला की पसंदीदा कार के साथ अपनी तस्वीर फेसबुक पर शेयर की।
ग्रैविटी पेमेंट्स के सीईओ डैन प्राइस की तब पूरे अमेरिका में चर्चा हुई जब उन्होंने अपने सभी 120 कर्मचारियों का न्यूनतम सालाना वेतन 70,000 डॉलर (करीब 47 लाख रुपये) करने की घोषणा की। डैन के इस फैसले से कुछ एंप्लॉयीज के पैकेज दोगुने हो गए, वहीं खुद डैन 1.1 मिलियन डॉलर का अपना पैकेज घटाकर 70,000 डॉलर कर लिया। इसके बाद उन्हें अमेरिका में हीरो माना जाने लगा।
पढ़ेंः फेसबुक पर दोस्ती पड़ी महंगी, जब लड़की पहुंची मिलने...
हालांकि, ब्लूमबर्ग बिजनस की एक रिपोर्ट में कहा गया कि डैन ने यह आश्चर्यजनक फैसला कंपनी में पार्टनर उनके भाई द्वारा की गई मुकदमेबाजी के बाद लिया। डैन के भाई ने दावा किया कि डैन ने सालों तक ज्यादा सैलरी ली। गीकवायर की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले महीने डैन मुकदमा जीत गए।
खैर, डैन जिस किसी बात से भी प्रेरित हुए हों, लेकिन कई ग्रैविटी एंप्लॉयीज अपने बॉस के फैसले से उत्साहित हैं और खुद की सैलरी में इतने बड़े इजाफे की खुशी का इजहार भी उन्होंने शानदार तरीके से किया। सीईओ डैन प्राइस ने फेसबुक पेज पर लिखा कि ग्रैविटी के कर्मचारियों ने बचत की और पिछले छह महीनों से पैसे इकट्ठाकर मेरे लिए मेरी ड्रीम कार खरीदी। ब्रैंड न्यू, नीले कलर की भव्य कार, टेस्ला। अब भी आश्चर्यचकित हूं। मैं धन्यवाद कहने की शुरुआत कैसे करूं? गौरतलब है कि टेस्ला मॉडल एस की 70,000 डॉलर से शुरुआत ही होती है।