Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

फेसबुक को पसंद नहीं करते ब्रिटेन के युवा

ब्रिटेन का युवा वर्ग सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक को पसंद नहीं करता। सोशल मीडिया पर किए गए एक अध्ययन में कहा गया है कि ब्रिटेन के युवाओं का अब फेसबुक से मोहभंग हो गया है।

By Edited By: Updated: Mon, 30 Dec 2013 10:27 PM (IST)
Hero Image

लंदन। ब्रिटेन का युवा वर्ग सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक को पसंद नहीं करता। सोशल मीडिया पर किए गए एक अध्ययन में कहा गया है कि ब्रिटेन के युवाओं का अब फेसबुक से मोहभंग हो गया है।

पढ़ें: फेसबुक के सहारे लौटी गांव की रौनक

अध्ययन के मुताबिक ब्रिटेन के युवा अब ट्विटर, इंस्ताग्राम, स्नैपचैट और ह्वाट्सएप का प्रयोग ज्यादा कर रहे हैं। यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन के शोधकर्ताओं का एक दल भारत, चीन, ब्राजील और ब्रिटेन समेत सात देशों में सोशल मीडिया पर अध्ययन कर रहा है। इस दल के एक सदस्य प्रोफेसर डेनियल मिलर के मुताबिक ब्रिटेन में 16 से 18 वर्ष की आयु के लोगों पर किए गए एक अध्ययन में पता चला है कि इस आयुवर्ग के लोगों द्वारा फेसबुक का प्रयोग लगभग खत्म हो चुका है। मिलर का कहना है कि अन्य उभरते हुए सोशल मीडिया के विकल्पों द्वारा फेसबुक की बराबरी नहीं कर पाने के बावजूद ब्रिटेन के युवाओं में यह प्रवृत्ति देखी जा रही है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर