Move to Jagran APP

बगदाद के और करीब पहुंचे विद्रोही, सुरक्षा बलों ने ली टक्कर

इराक में एक के बाद एक इलाके पर कब्जा करते जा रहे विद्रोही बगदाद के और करीब आ गए। सोमवार को देर रात आतंकियों ने बगदाद से महज 60 किमी की दूरी पर स्थित बकुबा पर हमला कर दिया। अधिकारियों के अनुसार, इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवांट (आइएसआइएल) के आतंकियों ने आधी रात को दियाला प्रांत की राजधानी बकु

By Edited By: Updated: Tue, 17 Jun 2014 07:47 PM (IST)
Hero Image

बगदाद। इराक में एक के बाद एक इलाके पर कब्जा करते जा रहे विद्रोही बगदाद के और करीब आ गए। सोमवार को देर रात आतंकियों ने बगदाद से महज 60 किमी की दूरी पर स्थित बकुबा पर हमला कर दिया। अधिकारियों के अनुसार, इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवांट (आइएसआइएल) के आतंकियों ने आधी रात को दियाला प्रांत की राजधानी बकुबा पर हमला किया।

सुरक्षा बलों ने हालांकि इस हमले को नाकाम कर दिया, लेकिन आतंकियों ने आसपास के कई क्षेत्रों पर अस्थायी रूप से कब्जा कर लिया है। संकट के कारण लाखों लोगों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा है। लोगों में इस बात का भी डर है कि जारी हिंसा के कारण देश के व्यापक तेल उत्पादन पर प्रभाव पड़ेगा। इस बात पर भी संदेह है कि सेना आतंकियों को राजधानी पर कब्जा करने से रोकने में सक्षम होगी।

अधिकारियों का कहना है कि आतंकियों ने बकुबा के कुछ हिस्सों पर कब्जे के साथ ही रणनीतिक तौर से महत्वपूर्ण शहर तल अफर के ज्यादातर हिस्सों पर कब्जा कर लिया है। कहीं-कहीं सेना, पुलिस और सशस्त्र नागरिकों की ओर से आतंकियों का विरोध हो रहा है। हिंसा में सैकड़ों इराकियों के मारे जाने की भी खबरें हैं।

अंतरराष्ट्रीय समुदाय में चिंता की लहरबगदाद में संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि निकोले लादेनोव ने इराक की संप्रभुता पर खतरे की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यह इराक के अस्तित्व पर खतरे के साथ पूरे क्षेत्र के लिए गंभीर संकट है। इराक के स्वायत्त कुर्दिस्तान क्षेत्र के प्रधानमंत्री नेचिर्वन बरजानी ने कहा, 'देश को फिर से 9 जून से पहले वाली स्थिति में लाना लगभग असंभव हो गया है। संकट का एकमात्र समाधान है कि सुन्नी समुदाय को स्वायत्त क्षेत्र प्रदान कर दिया जाए।' संकट को देखते हुए कई देशों ने इराक से राजनयिकों को वापस बुला लिया है या संख्या में कटौती की है।

इराक की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी बंदइराक में व्याप्त संकट को देखते हुए सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी बैजी को बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि विदेशी कर्मचारियों को रिफाइनरी से बाहर निकाला जा चुका है, जबकि स्थानीय कर्मचारी यहीं रहेंगे। रिफाइनरी अब भी सेना के नियंत्रण में हैं। बैजी इराक की तीन तेल रिफाइनरियों में से एक है। यहां सिर्फ उत्तरी क्षेत्र से आने वाले तेल का शोधन होता है। किसी आसन्न खतरे से बचने के लिए रिफाइनरी को बंद करने का फैसला लिया गया।

पढ़ें: इराक युद्ध के चलते ईरान के लिए खुलने लगे हैं दरवाजे

इराक युद्ध का निर्णय इतिहास करेगा