Move to Jagran APP

नेपाल की पहली महिला मुख्‍य न्‍यायाधीश बनीं सुशीला कार्की

शुशीला कार्की को आज नेपाल के राष्‍ट्रपति ने देश के 25वें मुख्‍य न्‍यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई। वह नेपाल की पहली महिला मुख्‍य न्‍यायाधीश हैं।

By Kamal VermaEdited By: Published: Mon, 11 Jul 2016 08:36 PM (IST)Updated: Mon, 11 Jul 2016 08:48 PM (IST)

काठमांडू (पीटीआई)। नेपाल की न्यायपालिका के 64 साल के इतिहास में पहली बार किसी महिला ने मुख्य न्यायाधीश का पद संभाला है। 64 वर्षीय सुशीला कार्की ने सोमवार को देश के 25वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली। कार्की के नाम की सिफारिश 10 अप्रैल को प्रधानमंत्री केपी ओली की अध्यक्षता वाली संवैधानिक परिषद ने की थी। कार्की को राष्ट्रपति ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। वह पिछले तीन महीने से कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के तौर पर काम कर रही थीं। विशेष संसदीय समिति ने रविवार को उनके नाम पर मुहर लगाई।

नेपाल में किसी संवैधानिक पद पर नियुक्ति के लिए इस समिति की मंजूरी जरूरी होती है। पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में विद्या देवी भंडारी और पहली महिला लोकसभा अध्यक्ष ओनसारी घरती के बाद शीर्ष पद पर किसी महिला की यह तीसरी नियुक्ति है।

7 जून 1952 को बिराटनगर के पास एक गांव में जन्मीं कार्की की पहचान भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करने वाली और बिना किसी दबाव के फैसला सुनाने वाले जज के तौर पर रही है। उनका भारत से भी गहरा नाता रहा है। उन्होंने 1975 में बनारस हिंदू विश्र्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की थी। यहीं पढ़ाई के दौरान उनकी मुलाकात दुर्गा प्रसाद सुबेदी से हुई। बाद में दोनों ने शादी कर ली।

केन्या में पीएम मोदी ने कहा- ऐसा लग रहा है जैसे मिनी हिंदुस्तान में आए हैं

हाफिज और सलाउद्दीन ने भारत को दी दिल्ली तक आतंकी हमला करने की धमकी

ब्रिटेन की दूसरी महिला पीएम होंगी थेरेसा मे


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.