पाकः फैसलाबाद जेल में 4 और आतंकियों को दी गई फांसी
पाकिस्तान में मौत की सजा पाए चार और आतंकियों को रविवार को फांसी पर लटका दिया गया। चारों को पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की हत्या के प्रयास में शामिल होने के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई थी।
By Murari sharanEdited By: Updated: Sun, 21 Dec 2014 08:49 PM (IST)
लाहौर। पाकिस्तान में मौत की सजा पाए चार और आतंकियों को रविवार को फांसी पर लटका दिया गया। चारों को पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की हत्या के प्रयास में शामिल होने के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई थी।
मीडिया रिपोर्टो के अनुसार, जुबैर अहमद, राशिद कुरैशी, गुलाम सरवर भट्टी और रूसी नागरिक एखलाक अहमद को पंजाब प्रांत की फैसलाबाद जेल में फांसी दी गई। इसी जेल में दो दिन पहले दो आतंकियों को फांसी दी गई थी। चारों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में शनिवार को फैसलाबाद सेंट्रल जेल से जिला जेल लाया गया था क्योंकि वहां फांसी देने की सुविधा नहीं थी। फांसी के पहले उन्हें अपने परिवारों से मिलने की इजाजत दी गई थी। इस बीच, लाहौर की कोट लखपत जेल में भी चार आतंकियों को फांसी देने की तैयारी की जा रही है। इन लोगों को दो दिन के भीतर फांसी दे दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि पेशावर में आर्मी स्कूल पर हमले के बाद पाकिस्तान ने फांसी की सजा पर लगी रोक हटा ली थी। गत शुक्रवार को भी दो पूर्व सैनिकों अकील उर्फ डॉ. उस्मान और अरशद महमूद को फैसलाबाद की जेल में फांसी दी गई थी। उस्मान 2009 में रावलपिंडी स्थित सेना मुख्यालय पर हुए हमले का मास्टर माइंड था जबकि महमूद मुशर्रफ पर वर्ष 2003 में हुए आतंकी हमले में शामिल था।