सुरक्षा कारणों से खाली हुआ दक्षिणी फ्रांस का एयरपोर्ट, यात्रियों ने शेयर की तस्वीरें
ब्रसेल्स के जेवेनटेम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार को हुए आतंकी हमलों के बाद आज फ्रांस के एक हवाई अड्डे को खाली करा लिया गया।
पेरिस। ब्रसेल्स के जेवेनटेम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार को हुए आतंकी हमलों के बाद आज फ्रांस के एक हवाई अड्डे को खाली करा लिया गया। दक्षिणी फ्रांस के तौउलस ब्लानक एयरपोर्ट को सुरक्षा कारणों से खाली कराया गया।
ये भी पढ़ेंः ब्रसेल्स हमले में बचे सैकड़ों भारतीय, घायल महिला जेट एयरवेज की क्रू-मेंबर
दरअसल ब्रसेल्स के जेवेनटेम एयरपोर्ट पर हमले के बाद सोशल मीडिया में इस पर खूब बहस चली। स्थानीय मीडिया के मुताबिक तौउलस ब्लानक एयरपोर्ट को सोशल मीडिया से मिली सलाह के बाद खाली कराया गया। जिस वक्त एयरपोर्ट को खाली कराया जा रहा था उस वक्त कुछ यात्री प्लेन में बोर्ड कर रहे थे। सभी यात्रियों को प्लेन से निकाल एयरपोर्ट से बाहर भेज दिया गया।
इस दौरान एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों ने ट्विटर के जरिए फोटो शेयर किये।
Aéroport de Toulouse. Pour raison de sécurité les halls d'embarquement évacués. @franceinfo @France2tv
— François Robardet (@FrRobardet) March 23, 2016
Aéroport de Toulouse. Le personnel respecte les consignes. A l'écart. pic.twitter.com/TtBWxNX37Z
— François Robardet (@FrRobardet) March 23, 2016
स्थानीय समयानुसार एयरपोर्ट को सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर खाली करा कर बंद कर दिया गया है।
Évacuation de l'aéroport de Toulouse Blagnac en cours. pic.twitter.com/gWarVEaRwK
— Luc TOUCHET (@LucTOUCHET) March 23, 2016
फ्रांस ब्लू अखबार के मुताबिक एयरपोर्ट पर पुलिस और सेना के जवानों को तैनात कर दिया गया है। सुरक्षा बलों की टीम पूरे एयरपोर्ट और सभी गाडि़यों की तलाशी ले रही है।
ये भी पढ़ेंः ब्रसेल्स हमले के बाद फेसबुक के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा