पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने कश्मीर को 'गले की नस' बताया
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल रहील शरीफ ने बुधवार को कश्मीर राग अलापते हुए कहा है कि उसके लिए कश्मीर गले के नस की तरह बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए कश्मीर मसले का हल कश्मीरियों की इच्छाओं और आकांक्षाओं एवं संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों अनुरूप होना
By Edited By: Updated: Thu, 01 May 2014 10:13 AM (IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल रहील शरीफ ने बुधवार को कश्मीर राग अलापते हुए कहा है कि उसके लिए कश्मीर गले के नस की तरह बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए कश्मीर मसले का हल कश्मीरियों की इच्छाओं और आकांक्षाओं एवं संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों अनुरूप होना चाहिए।
शरीफ ने रावलपिंडी में शहीद दिवस के अवसर पर कहा कि कश्मीर एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त विवाद है। उन्होंने कहा कि कश्मीरियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। सेना प्रमुख ने कहा कि हम हमेशा शांति के पक्ष में हैं लेकिन क्षेत्र में कोई उकसावे की कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।