ढाई साल में 12 अल्ट्रा पावर प्लांटों के लिए बिडः गोयल
सरकार अगले दो-ढाई साल के दौरान 8 से 12 अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट (यूएमपीपी) के लिए बिड आमंत्रित करेगी।
टोक्यो। ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि सरकार अगले दो-ढाई साल के दौरान 8 से 12 अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट (यूएमपीपी) के लिए बिड आमंत्रित करेगी। प्रत्येक प्लांट की क्षमता 4,000 मेगावाट होगी।
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा यहां आयोजित भारत-जापान रणनीति वार्ता में गोयल ने कहा कि हम 12 यूएमपीपी के लिए बिड आमंत्रित करने पर काम कर रहे हैं। राज्य सरकारों से समर्थन मिलने के अनुसार 8 से 12 प्लांटों के लिए बिड मंगाई जाएंगी।
उन्होंने विश्वास जताया कि अगले तीन से छह महीनों के दौरान कम से कम चार प्लांटों के लिए बिड आमंत्रित की जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि हम इन प्लांटों के लिए तेजी से काम कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि निवेशकों को न्यूनतम दिक्कतें आएं।
मंत्री ने कहा कि कुछ नए प्लांटों की बिड के लिए सरकार दस्तावेजों को मंजूरी दे चुकी है। कुछ अन्य प्लांटों के बिड दस्तावेजों को मंजूरी देने की प्रक्रिया चल रही है। गोयल भारत-जापान एनर्जी डायलॉग में भाग लेने के लिए यहां दौरे पर आए हैं। यह कार्यक्रम 12 से 14 जनवरी के बीच आयोजित हो रहा है।
गोयल ने कहा कि जापान में 70-80 फीसद एलईडी बल्बों का इस्तेमाल हो रहा है। भारत में 2019 तक सौ फीसद एलईडी के इस्तेमाल का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने जापानी कंपनियों को आमंत्रित किया है। उन्होंने बताया कि अमेरिका और यूरोप विश्व की सिर्फ 10-12 फीसद आबादी के साथ 50 फीसदी ग्र्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन करते हैं। जबकि भारत 17 फीसदी आबादी के साथ सिर्फ 2.5 फीसद ग्र्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन करता है।