दहशत के साए में ग्रीस का थेस्सालोनिकी शहर, कराया जा रहा खाली
ग्रीस के एक शहर से करीब 70 हजार लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा जा रहा है। इसके पीछे बड़ी वजह है। यदि ऐेसा न किया गया तो यहां तबाही हो सकती है।
नई दिल्ली (रॉयटर)। ग्रीस के थेस्सालोनिकी शहर में जमीन के नीचे दूसरे विश्व युद्ध का एक बम मिला है। इसके चलते यहां रहने वाले करीब 70 हजार लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा गया है। इस बम को अभी तक निष्क्रिय नहीं किया जा सका है। यह बम पिछले सात दशकों से जमीन के नीचे दबा हुआ था। पिछले दिनों सड़क की मरम्मत के दौरान इस बम के यहां पर दबे होने का पता चला था।
यह बम करीब 500 पाउंड का है और बेहद विस्फोटक है। लोगों को किसी खतरे से बचाने के लिए पूरे शहर को खाली कराया गया है। बम निष्क्रिय करने के काम में प्रशासन और सेना के जवान जुटे हुए हैं। अधिकारियों के मुताबिक जिस जगह यह बम मिला है वह घनी आबादी वाला इलाका है। लिहाजा लोगों को यहां से हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। अधिकारियों के मुताबिक बम को डिफ्यूज करने में कई घंटों का समय लग सकता है।
एक स्थानीय व्यक्ति के मुताबिक इस बम को ब्रितानी विमान द्वारा जर्मनी के रेल नेटवर्क को उड़ाने के लिए 17 सितबंर 1944 को गिराया गया था। लेकिन इसमें विस्फोट नहीं हुआ था। जर्मनी का ग्रीस पर 1941 से लेकर 1944 तक कब्जा रहा था।
ट्रंप की चेतावनी को दरकिनार कर उत्तर कोरिया ने किया बैलिस्टिक मिसाइल टेस्ट
गौरतलब है कि द्वितीय विश्वयुद्द के दौरान हजारों बम का इस्तेमाल किया गया था। इनमें से कई ने तबाही मचाई तो कुछ इसमें नाकाम रहे। लेकिन यही नाकाम हुए बम आज भी जमीन में कहीं न कहीं दबे हुए हैं, जिनका पता अक्सर चलता रहता है। लेकिन इस तरह के बम आज भी खतरे का सबब बने हुए हैं।
ग्रीस के राजदूत की हत्या के आरोप में बीवी गिरफ्तार, प्रेमी के साथ मिलकर रचा षड़यंत्र
सभी अंतरराष्ट्रीय खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें