नाकाम हुई सोची ओलिंपिक पर हमले की साजिश
रूस में चल रहे सोची विंटर ओलिंपिक पर हमले की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया गया है। यूक्रेन से टर्की जा रहे एक प्लेन को हाइजैक करने और उसे सोची ले जाने की कोशिश को असफल कर दिया गया। फ्लाइट में सवार एक शख्स ने प्लेन को हाइजैक कर उसे सोची ले जाने की कोशिश की थी, लेकिन प्लेन को सफलतापूर्वक इस्तांबुल
By Edited By: Updated: Sat, 08 Feb 2014 08:54 AM (IST)
इस्तांबुल। रूस में चल रहे सोची विंटर ओलिंपिक पर हमले की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया गया है। यूक्रेन से टर्की जा रहे एक प्लेन को हाइजैक करने और उसे सोची ले जाने की कोशिश को असफल कर दिया गया। फ्लाइट में सवार एक शख्स ने प्लेन को हाइजैक कर उसे सोची ले जाने की कोशिश की थी, लेकिन प्लेन को सफलतापूर्वक इस्तांबुल में लैंड करा लिया गया। इस शख्स को भी हिरासत में ले लिया गया है।
इस प्लेन ने यूक्रेन से टर्की के लिए उड़ान भरी थी। प्लेन में करीब 110 यात्री सवार थे। रिपोर्ट्स के अनुसार उड़ान भरने के बाद प्लेन में सवार एक शख्स ने कहा कि प्लेन में बम है और उसकी बात नहीं मानी गई तो प्लेन को धमाके से उड़ा दिया जाएगा। इसके बाद उसने प्लेन को सोची ले जाने के लिए कहा। इस दौरान सोची में विंटर ओलिंपिक का उद्घाटन समारोह चल रहा था। प्लेन के क्रू से हाइजैकिंग की सूचना मिलते ही टर्की के अधिकारियों ने अपना एक जेट फाइटर एफ-16 रवाना कर दिया। इसके बाद फ्लाइट के क्रू मेंबर्स इस शख्स को यह समझाने में कामयाब रहे कि प्लेन की टर्की में ही लैंड करा लिया जाए। इस्तांबुल एयरपोर्ट पर उतरते ही सुरक्षाकर्मी प्लेन में घुस गए और इस शख्स को हिरासत में ले लिया। टर्की सरकार के मुताबिक, उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही इस शख्स ने बम की धमकी दी और कॉकपिट में घुसने की कोशिश की। हालांकि वह कॉकपिट में नहीं घुस पाया और पायलट ने हाइजैकिंग की सूचना भेज दी।
इस बात की जांच की जा रही है कि इस घटना में वह अकेला शामिल था या फिर यह किसी बड़ी आतंकी योजना का हिस्सा था।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर