Move to Jagran APP

पाकिस्तान: कराची में हिंदू डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पाकिस्तान के कराची में एक अज्ञात हमलावर ने हिंदू डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Manish NegiEdited By: Updated: Sat, 06 Aug 2016 12:38 PM (IST)
Hero Image

कराची, (पीटीआई)। पाकिस्तान के कराची में गुरुवार को एक हिंदू डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान डॉक्टर प्रीतम लखवानी के रूप में हुई है। उनकी उम्र 56 वर्ष थी और वो पूर्वी गार्डन में रहते थे।

गुरुवार को पाक कॉलोनी में बारा रोड पर एक हमलावर ने उनके सीने में गोली मार दी। इलाज के लिए उन्हें तुरंत अब्बासी शहीद अस्पताल ले जाया गया वहां से उन्हें अगा खान यूनिवर्सिटी अस्पताल शिफ्ट किया गया। जहां उनकी मौत हो गई।

लखवानी के बेटे राकेश कुमार ने बताया "घटना के वक्त वो अपने क्लीनिक से घर लौट रहे थे। किसी ने उनके फोन से मुझे कॉल किया और बताया की पिता जी की हत्या कर दी गई है।"

राकेश के मुताबिक, उनके पिता की ना किसी से दुश्मनी थी और ना ही उन्हें कोई धमकी मिली थी। वो पिछले 15 सालों से अपना क्लीनिक चला रहे थे।

फिलहाल पुलिस इस हत्या की जांच में जुट गई है। हालांकि, उनकी हत्या की वजहों का अभी तक पता नहीं चला है। मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान में पिछले कुछ समय से हिंदूओं को निशाना बनाया जा रहा है। बीते हफ्ते कराची के एक अस्पताल में 32 वर्षीय हिंदू डॉक्टर अनिल कुमार मृत पाए गए थे। इससे पहले, हिंदू समुदाय के दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

फ्रांस: मातम में बदला जन्मदिन का जश्न, बार में भीषण आग से 13 लोगों की मौत