हिंदू, मुस्लिम और सिख हो रहे हिंसा के शिकार: ओबामा
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने स्वीकार किया है कि आज भी दक्षिण एशियाई मूल के लोग अमेरिका में घृणा अपराध का शिकार हो रहे हैं। उनके मुताबिक खास तौर पर हिंदू, मुस्लिम और सिख इस प्रकार के अपराध का शिकार हो रहे हैं।
By Edited By: Updated: Thu, 01 May 2014 06:16 PM (IST)
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने स्वीकार किया है कि आज भी दक्षिण एशियाई मूल के लोग अमेरिका में घृणा अपराध का शिकार हो रहे हैं। उनके मुताबिक खास तौर पर हिंदू, मुस्लिम और सिख इस प्रकार के अपराध का शिकार हो रहे हैं।
ओबामा ने राष्ट्रपति संबंधी घोषणा में कहा, 'आज भी दक्षिण एशियाई मूल के अमेरिकियों को संदेह की दृष्टि से देखा जाता है और वे हिंसा के शिकार हो रहे हैं।' उनकी इस घोषणा में अमेरिका के सामाजिक-राजनीतिक और आर्थिक परिवेश में एशियाई मूल के अमेरिकियों के योगदान को स्वीकार किया गया। ओबामा ने कहा कि एशियाई मूल के अमेरिकियों, हवाई के मूल निवासियों और प्रशांत क्षेत्र के द्वीपवासियों ने खेत में काम करने वाले मजदूरों, रेलमार्ग के मजदूरों, उद्यमियों और वैज्ञानिकों के रूप में देश को मजबूत करने में योगदान दिया है। उन्होंने अमेरिका में व्यापक आव्रजन सुधार संबंधी विधेयक पास करने का अपना संकल्प दोहराया। इससे वैध आव्रजन प्रणाली को आधुनिक रूप दिया जा सकेगा। अल्पसंख्यकों को न्याय दिलाने में संघर्ष करता है भारत