Move to Jagran APP

इराक युद्ध का इतिहास निर्णय करेगा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि इराक युद्ध को लेकर इतिहास निर्णय करेगा कि यह फैसला सही था अथवा नहीं।

By Edited By: Updated: Tue, 13 Dec 2011 12:19 AM (IST)
Hero Image

वाशिगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि इराक युद्ध को लेकर इतिहास निर्णय करेगा कि यह फैसला सही था अथवा नहीं।

इराकी प्रधानमंत्री नूरी अल-मलिकी के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में सोमवार का ओबामा ने कहा कि मेरा मानना है कि इराक में जाने के फैसले के बारे में सही निर्णय इतिहास करेगा। उन्होंने कहा कि इतना स्पष्ट है कि अमेरिकी सैनिकों एवं नागरिकों के बलिदान तथा इराकी जनता के उत्साह का नतीजा है कि आज हमने ऐसा इराक बनाया है जो स्व-शासित और पहले के मुकाबले समृद्ध है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि इराक में चुनौतिया बरकरार हैं, हालाकि अमेरिकी सैनिक वहा से वापसी कर रहे हैं। ओबामा ने कहा कि पद संभालने के बाद मैंने कहा था कि हम इराक को ऐसा बनाने जा रहे हैं जो खुद से अपनी जिम्मेदारिया संभाले। हमने ऐसा कर दिखाया है।

ओबामा ने घोषणा की कि इराक से सैनिकों की वापसी के बाद उस देश में अमेरिका का कोई सैन्य ठिकाना नहीं होगा, लेकिन पश्चिम एशिया में वाशिगटन की मजबूत उपस्थिति बनी रहेगी।

नूरी अल-मलिकी के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ओबामा ने कहा कि हम इराक से अपने सभी सैनिकों को हटा रहे हैं। इराक के भीतर हमारा कोई सैन्य ठिकाना नहीं होगा। इराक के भीतर हमारी मजबूत राजनयिक उपस्थिति बनी रहेगी।

इराक के मामले में क्षेत्रीय ताकतों के दखल नहीं देने की चेतावनी देते हुए ओाबामा ने कहा कि पश्चिम एशिया में हमारी मजबूत पैठ बनी रहेगी और अमेरिका अपने सहयोगियों और साझेदारों की रक्षा करने में पीछे नहीं रहेगा। उन्होंने कहा, 'इराक ने कहा है कि वह किसी दूसरे देश के मामले में दखल नहीं देगा। इसी तरह दूसरे देशों को इराक के अंदरूनी मामले में दखल नहीं देना चाहिए। इराक की संप्रभुता की रक्षा होनी चाहिए।'

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर