Move to Jagran APP

इराक से सफाए की कगार पर पहुंचा ISIS 'यहां' पसार रहा है पांव

आइएस ने पाकिस्‍तान में पिछले शनिवार को ताजा हमला किया था जब इसने दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में एक सूफी दरगाह पर बम धमाका किया था।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Sat, 19 Nov 2016 08:31 PM (IST)
Hero Image

इस्लामाबाद, जेएनएन। आतंकी संगठन आइएसआइएस धीरे-धीरे पाकिस्तान में अपने पांव पसारता जा रहा है, ये संगठन उज्बेक आतंकवादियों की भर्ती कर रहा है और असंतुष्ट तालिबान लड़ाकों को लालच देकर पाकिस्तान के एक सबसे हिंसक अलगाववादी समूह के साथ भागीदारी कर रहा है। पाकिस्तान के पुलिस अधिकारियों, तालिबान अधिकारियों और विश्लेषकों ने इस बात की जानकारी दी है।

आइएस ने पाकिस्तान में पिछले शनिवार को ताजा हमला तब किया था, जब इसने दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में एक सूफी दरगाह पर बम धमाका किया। इसमें कम से कम 50 लोग मारे गये थे और 100 लोग घायल हो गए थे।

समूह ने एक बयान में कहा कि आत्मघाती हमलावर ने शिया मुस्लिमों को मारने के मकसद से बम विस्फोट किया तथा उसने हमलावर की तस्वीर भी जारी की।

जब आइएस ने पिछले महीने दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान में पुलिस अकादमी पर हुए घातक हमले के एक हमलावर की तस्वीर जारी की थी तो दो तालिबानी अधिकारियों ने एपी को बताया कि हमलावर एक उज्बेक था जिसके इस्लामिक मूवमेंट ऑफ उज्बेकिस्तान के सदस्य होने की प्रबल संभावना है।

बलूचिस्तान में 26 अक्टूबर को पुलिस रंगरुटों पर हुए हमले में 60 से ज्यादा लोग मारे गये थे। बाद में तीनों हमलावरों ने खुद को भी उड़ा लिया था।

पढ़ें- पाकिस्तान ने आखिरकार 'इन दो' आतंकी गुटों पर लगाया प्रतिबंध

पढ़ें- अमेरिका ने पाक से आतंकी गुटों पर कार्रवाई को कहा, भारत को बताया करीबी सहयोगी