Move to Jagran APP

मैं पाकिस्तान छोड़ भाग नहीं रहा : मुशर्रफ

पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ को विदेश जाने की इजाजत देने के लिए पाक सरकार पर दबाव की खबरों के बीच पूर्व राष्ट्रपति ने कहा है कि वह देश छोड़ कर भाग नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह सभी केसों में अपना बचाव करेंगे। इस्लामाबाद में अपनी पार्टी आल पाकिस्तान मुस्लिम लीग के समर्थकों को टेलीफोन से संबोधित करते हुए मुशर्रफ ने य

By Edited By: Updated: Sun, 10 Aug 2014 06:32 PM (IST)
Hero Image

इस्लामाबाद। पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ को विदेश जाने की इजाजत देने के लिए पाक सरकार पर दबाव की खबरों के बीच पूर्व राष्ट्रपति ने कहा है कि वह देश छोड़ कर भाग नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह सभी केसों में अपना बचाव करेंगे।

इस्लामाबाद में अपनी पार्टी आल पाकिस्तान मुस्लिम लीग के समर्थकों को टेलीफोन से संबोधित करते हुए मुशर्रफ ने यह बातें कही। हालांकि उन्होंने कहा कि वह अपनी बीमार मां को देखने दुबई जाना चाहते हैं। अपनी मां को देखने के बाद वह जल्द पाकिस्तान आ जाएंगे। उधर, सरकार ने उन्हें विदेश जाने की अनुमति देने से इन्कार किया है।

अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए मुशर्रफ ने कहा कि उनके खिलाफ दायर सभी केस राजनीति से प्रेरित हैं।

पढ़ें: पाक सरकार ने मुशर्रफ की याचिका का किया विरोध

पढ़ें: मुशर्रफ को कोर्ट ने दी विदेश जाने की अनुमति