इमरान सहित पीटीआइ के सभी सांसदों का इस्तीफा
पाकिस्तान में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर पद छोड़ने का दबाव बनाने के लिए मुख्य विपक्षी दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ [पीटीआइ] के अध्यक्ष इमरान खान समेत पार्टी के सभी सांसदों ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया। इसके बाद इस पार्टी ने आश्चर्यजनक ढंग से फिर वार्ता की मेज पर लौटने का निर्णय लिया। शुक्रवार को नौंवे दिन भी सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी रहे। प्रदर्शनकारी नेता वार्ता से पहले नवाज शरीफ के इस्तीफे से कम पर राजी नहीं है।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर पद छोड़ने का दबाव बनाने के लिए मुख्य विपक्षी दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ [पीटीआइ] के अध्यक्ष इमरान खान समेत पार्टी के सभी सांसदों ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया। इसके बाद इस पार्टी ने आश्चर्यजनक ढंग से फिर वार्ता की मेज पर लौटने का निर्णय लिया। शुक्रवार को नौंवे दिन भी सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी रहे। प्रदर्शनकारी नेता वार्ता से पहले नवाज शरीफ के इस्तीफे से कम पर राजी नहीं है।
पहले दौर की वार्ता नाकाम रहने के बाद खान के नेतृत्ववाली पीटीआइ की कोर कमेटी ने बैठक कर वर्तमान संकट पर चर्चा की। बैठक के बाद पीटीआइ नेता शाह मुहम्मद कुरैशी ने कहा कि पीटीआइ वार्ता के लिए तैयार है। पीटीआइ नेता नइमुल हक को यह कहते हुए टीवी चैनलों में दिखाया गया कि यह संभव है कि जब तक चुनाव धांधली की जांच पूरी नहीं हो जाती प्रधानमंत्री शरीफ लंबी छुट्टी पर चले जाएं। पार्टी के वरिष्ठ नेता कुरैशी ने इमरान समेत नेशनल असेंबली के सचिव मुहम्मद रियाज को अपने सभी सदस्यों का इस्तीफा सौंप दिया उसके बाद यह बैठक हुई। हालांकि इस इस्तीफे से सरकार की स्थिरता पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि 342 सदस्यीय सदन में पीएमएल-एन के सदस्यों की संख्या 190 है।