जब आतंकियों की कैद से छूट कर भागे बंधक
मीडिया में जारी वीडियो फुटेज में दिखाया गया है कि किस प्रकार सेना के कमांडो सुपरमार्केट के बाहर तैनात हैं और गेट पर धमाका करते हुए अंदर प्रवेश करते हैं। इसके ठीक बाद बंधकों को बाहर की ओर भागते हुए दिखाया गया है।
By vivek pandeyEdited By: Updated: Sat, 10 Jan 2015 01:30 PM (IST)
पेरिस। पेरिस में शार्ली एब्दो के दफ्तर में नरसंहार करने वाले अलकायदा के दो आतंकी भाइयों समेत तीन आतंकियों को फ्रांस के सुरक्षा बलों ने गोलीबारी करके मार गिराया। कमांडो कार्रवाई के बीच पेरिस की सुपरमार्केट में चार बंधकों की भी मौत हो गई। बंधक प्रकरण में शामिल एक महिला आतंकी फरार है।
मीडिया में जारी वीडियो फुटेज में दिखाया गया है कि किस प्रकार सेना के कमांडो सुपरमार्केट के बाहर तैनात हैं और गेट पर धमाका करते हुए अंदर प्रवेश करते हैं। इसके ठीक बाद बंधकों को बाहर की ओर भागते हुए दिखाया गया है। इससे पहले पिछले तीन दिनों में पेरिस में शार्ली अब्दो नरसंहार से लेकर शुक्रवार की कमांडो कार्रवाई तक कुल 23 लोग मारे गए थे। फ्रांस में आतंकियों की तलाश में सुरक्षा बलों के 88 हजार जवान लगे थे। फिर शुक्रवार को पेरिस में एक साथ दो स्थानों पर स्थानीय समय के अनुसार शाम चार बजे से शुरू हुई कमांडो कार्रवाई से लोगों को आतंकी दहशत से राहत मिली। शार्ली एब्दो के हमलावर अलकायदा से प्रशिक्षित सगे भाइयों शेरिफ काउशी (32) और साद काउशी (34) का दोनों बंधक वारदातों से सीधा संबंध था जिन्हें देर रात मार गिराया गया। एक वरिष्ठ अमेरिकी प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि काउशी भाइयों को यमन में अलकायदा ने प्रशिक्षण मिला था। अमेरिका में संदिग्धों की सूची में इनका नाम कई बरसों से था।