भारत और ब्रिटेन में आपसी सामरिक भागीदारी पर बनी रजामंदी
जी 20 सम्मेलन के दौरान हुई बैठक में भारत और ब्रिटेन ने आपसी सामरिक भागीदारी बढ़ाने पर रजामंदी जाहिर की है।
हांगझाउ (एएनआई)। जी 20 देशों की बैठक का आज अंतिम दिन है। इस कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे से मुलाकात की। इस दौरान हुई बैठक में दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसके बाद दोनों देशों ने आपसी सामरिक भागीदारी बढ़ाने को लेकर अपनी रजामंदी भी जाहिर की। इसके साथ ही पीएम मोदी ने ब्रिटेन की पीएम को भारत आने का निमंत्रण भी दिया।
इस बैठक की जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि ब्रिटेन के यूरोपीयन यूनियन से बाहर होने के बाद भी भारत और ब्रिटेन के संबंध यथावत बने हुए हैं। उन्होंने बताया कि भारत हमेशा से ही ब्रिटेन को अपना अहम साझेदार मानता आया है। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान ब्रिटेन ने भी भारत से मजबूत संबंध बनाने की बात कही। इसके साथ ही ब्रिटेन ने भारत में निवेश को लेकर होने वाले करार पर भी बात की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि दोनों देशों के बीच हुई बैठक के दौरान ब्रिटेन ने भारत की अार्थिक नीतियों का भी समर्थन किया। इसके साथ ही उन्होंने मेक इन इंडिया और स्किल इंडिया समेत अन्य योजनाओं का भी समर्थन किया और इसे देश के विकास के लिए जरूरी बताया। इस बैठक के दौरान ही पीएम मोदी ने ब्रिटेन की पीएम को भारत आने का न्योता भी दिया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि ब्रिटेन की पीएम का यह दौरा जल्द होगा। स्वरूप ने बताया कि इस बैठक के दौरान पीएम मोदी ने ब्रिटेन की नई नीति को भारतीय प्रोफेशनल्स के लिए गलत बताते हुए इसका विरोध भी किया। उनका कहना था कि ब्रिटेन की इस नीति से शॉर्ट टर्म बिजनेस करने वालों को नुकसान होगा।
जी 20 में बोले पीएम मोदी- आर्थिक अपराधियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह न बनें देश
अपनी ऑयल पेंटिंग देख पीएम मोदी ने पेंटर और उनकी टीम को कहा 'थैंक्स'
जी 20 सम्मेलन के इतर अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा से मिले PM मोदी