मुंबई हमले के बाद पाक पर हवाई हमला करने वाला था भारत: कसूरी
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी ने दावा किया कि अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रह चुके जॉन मैक्केन के नेतृत्व वाले एक अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने मुंबई हमलों के बाद उनसे मुलाकात की थी और आशंका जताई थी कि भारत लाहौर के नजदीक मुर्दिके में जमात उद
By Kamal VermaEdited By: Updated: Tue, 06 Oct 2015 10:46 AM (IST)
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी ने दावा किया कि अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रह चुके जॉन मैक्केन के नेतृत्व वाले एक अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने मुंबई हमले के बाद उनसे मुलाकात की थी और आशंका जताई थी कि भारत लाहौर के नजदीक मुर्दिके में जमात उद दावा और लश्कर ए तैयबा के मुख्यालय पर ‘सर्जिकल’ हवाई हमले कर सकता है।
एक टीवी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में कसूरी ने कहा कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल लाहौर पहुंचा था जिसमें रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम और अफगानिस्तान तथा पाकिस्तान के लिए अमेरिका के विशेष दूत रिचर्ड होलब्रुक भी शामिल थे।1987 में राजीव गांधी सरकार का तख्ता पलट करना चाहती थी सेना
कसूरी ने अपनी किताब ‘नाइदर ए हॉक, नॉर ए डोव’ के इस हफ्ते विमोचन से पहले कहा कि वह तब विदेश मंत्री नहीं थे तब उन्हें एक अमेरिकी राजनयिक का फोन आया कि फलां-फलां आ रहे हैं । वह उनसे बात करना चाहते थे। उन्होंने मैक्केन के हवाले से कहा कि हम भारत होकर आए हैं जहां बहुत अधिक आक्रोश था। मुर्दिके पर सीमित हमला हो सकता है। कसूरी के अनुसार उन्होंने मैक्केन से कहा कि पाकिस्तान की सेना अपने क्षेत्र में हमले की स्थिति में माकूल जवाब देगी ।
कसूरी ने अपनी किताब ‘नाइदर ए हॉक, नॉर ए डोव’ के इस हफ्ते विमोचन से पहले कहा कि वह तब विदेश मंत्री नहीं थे तब उन्हें एक अमेरिकी राजनयिक का फोन आया कि फलां-फलां आ रहे हैं । वह उनसे बात करना चाहते थे। उन्होंने मैक्केन के हवाले से कहा कि हम भारत होकर आए हैं जहां बहुत अधिक आक्रोश था। मुर्दिके पर सीमित हमला हो सकता है। कसूरी के अनुसार उन्होंने मैक्केन से कहा कि पाकिस्तान की सेना अपने क्षेत्र में हमले की स्थिति में माकूल जवाब देगी ।