Move to Jagran APP

पाकिस्तान को अस्थिर करना चाहता है भारत : राहिल शरीफ

भारत पर निशाना साधते हुए पाकिस्तान के सेना प्रमुख राहिल शरीफ ने कहा, 'विदेशी ताकतें इस देश को अस्थिर करना चाहती हैं।

By Sachin BajpaiEdited By: Updated: Wed, 13 Apr 2016 09:51 AM (IST)
Hero Image

कराची । भारत पर निशाना साधते हुए पाकिस्तान के सेना प्रमुख राहिल शरीफ ने कहा, 'विदेशी ताकतें इस देश को अस्थिर करना चाहती हैं। साथ ही चीन के साथ हमारे अहम आर्थिक गलियारे को भी निशाना बनाना चाहती हैं।'

ग्वादेर में चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) पर आयोजित सेमिनार को मंगलवार को संबोधित करते हुए राहिल ने आरोप लगाया कि भारत खुलेआम 46 अरब अमेरिकी डॉलर की इस परियोजना का विरोध कर रहा है। उन्होंने कहा कि सीपीईसी चीन और पाकिस्तान के गहरे रिश्ते की कसौटी बना है। लेकिन विदेशी ताकतें इसकी अहमियत को समझते हुए पाकिस्तान और इस परियोजना को अस्थिर करना चाहती हैं। ताकि क्षेत्र में उनका प्रभाव बना रहे।

पूर्व भारतीय नौसैनिक को पाक ने अब बताया आतंकी

सेना प्रमुख ने कहा कि सीपीईसी को प्रभावित करने के लिए खुफिया एजेंसियां सक्रिय हैं। हम किसी को भी पाकिस्तान के किसी भी हिस्से में अशांति और अस्थिरता नहीं फैलाने देंगे। उन्होंने कहा कि सीपीईसी का महत्व पारदर्शिता और अच्छे प्रबंधन से सामने आएगा जो बलुचिस्तान और पाकिस्तान के लोगों को लाभ पहुंचाता है।

पाकिस्तान: बस-ट्रक की भीषण टक्कर में 18 मरे