Move to Jagran APP

चिकित्सकों की किल्लत से जूझ रहा ब्रिटेन भारत से मंगाएगा डॉक्टर

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा विभाग की नई नीति के तहत इस साल सबसे पहले उत्तरी इंग्लैंड के मैनचेस्टर में 20 भारतीय डॉक्टरों को तैनात किया जाएगा।

By Rahul SharmaEdited By: Updated: Sat, 14 Jan 2017 03:16 AM (IST)
चिकित्सकों की किल्लत से जूझ रहा ब्रिटेन भारत से मंगाएगा डॉक्टर

लंदन, प्रेट्र। आपात सेवा विभाग में डॉक्टरों की किल्लत से जूझ रहे ब्रिटेन ने भारतीय चिकित्सकों के लिए नई योजना पेश की है। इसके तहत भारत से डॉक्टरों को मंगाकर उन्हें विभिन्न अस्पतालों में तीन वर्षो के लिए तैनात किया जाएगा। नई योजना से बड़ी संख्या में भारतीय डॉक्टरों के लाभान्वित होने की उम्मीद है। सख्त वीजा नीति के चलते ब्रिटेन में डॉक्टरों की संख्या में भारी कमी आई है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा विभाग की नई नीति के तहत इस साल सबसे पहले उत्तरी इंग्लैंड के मैनचेस्टर में 20 भारतीय डॉक्टरों को तैनात किया जाएगा। ये दुर्घटना और आपात सेवा विभाग में अपनी सेवाएं देंगे। यहां डॉक्टरों की बहुत कमी है। इनकी सेवा अवधि तीन वर्षो की होगी। इसके बाद इन्हें भारत स्थित अपने अस्पतालों में लौटना होगा।

मलाला ऑक्सफोर्ड से करेंगी राजनीति, दर्शनशास्त्र की पढ़ाई

ब्रिटेन के अन्य क्षेत्रों में भी इसे लागू किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आने वाले हेल्थ एजुकेशन इंग्लैंड (एचईई) की मदद से इसे क्रियान्वित किया जाएगा। एचईई डॉक्टरों के प्रशिक्षण का काम देखता है। शिक्षा और गुणवत्ता मामलों के निदेशक गेड बायर्न ने कहा, 'ग्लोबल हेल्थ एक्सचेंज के तहत एचईई विदेशी डॉक्टरों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इनको क्लीनिकल प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत देश के विभिन्न अस्पतालों में तैनात किया जाएगा। इससे गंभीर रूप से बीमार मरीजों के इलाज के लिए भी पर्याप्त संख्या में डॉक्टर उपलब्ध हो सकेंगे।'

भारतीय डॉक्टरों के सबसे बड़े संगठन बीएपीआइओ के अध्यक्ष डॉक्टर रमेश मेहता ने इसे दोनों पक्षों के लिए बेहतर बताया है। योजना से बुनियादी प्रशिक्षण हासिल कर विशेषज्ञता हासिल करने में जुटे डॉक्टरों को फायदा मिलेगा।

मच्छर पर नहीं, परजीवी पर निर्भर है मलेरिया