अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या
यूक्रेन में दो भारतीय छात्रों की हत्या के बाद अब अमेरिका में भी भारतीय छात्र को निशाना बनाया गया है। अमेरिका के न्यूजर्सी प्रांत में भारतीय मूल के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसमें उसका रूममेट गंभीर रूप से घायल हो गया है।
न्यूयॉर्क। यूक्रेन में दो भारतीय छात्रों की हत्या के बाद अब अमेरिका में भी भारतीय छात्र को निशाना बनाया गया है। अमेरिका के न्यूजर्सी प्रांत में भारतीय मूल के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसमें उसका रूममेट गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना रटगर्स यूनिवर्सिटी के पास स्थित उनके अपार्टमेंट में हुई।
एसेक्स काउंटी अभियोजन कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि शनि पटेल यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र के छात्र थे। यूनिवर्सिटी कैंपस के बाहर नेवार्क में एक अपार्टमेंट में रविवार को उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। पटेल का रूममेट गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसकी पहचान जाहिर नहीं की गई है।
न्यूयॉर्क टाइम्स नेरटगर्स पुलिस के हवाले से बताया कि घटना अचानक नहीं बल्कि नियोजित थी। यूनिवर्सिटी में करीब 12 हजार छात्र पढ़ते हैं। इन्हें कोई खतरा नहीं है। रटगर्स पुलिस ने बताया कि फायरिंग निजी आवास में हुई। दो हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए। उनकी उम्र 20 के आसपास होगी।
एक संयुक्त बयान में अभियोजन कार्यालय और नेवार्क के सार्वजनिक सुरक्षा निदेशक ने बताया कि अभी तक किसी संदिग्ध की पहचान नहीं की गई है और कोई गिरफ्तारी भी नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है।
रटगर्स यूनिवर्सिटी की चांसलर नैंसी कैंटर ने पटेल की मौत पर दुख व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि यूक्रेन में उझगोरोड मेडिकल कॉलेज में एक दिन पहले ही तीन भारतीय छात्रों पर जानलेवा हमला किया गया था। इनमें से दो की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया।