Move to Jagran APP

इंडोनेशिया में मारा गया आईएस का टॉप मोस्‍ट सपोर्टर आतंकी

इंडोनेशिया पुलिस ने वहां के मोस्‍ट वांटेंड आतंकी को एक मुठभेड़ में मार गिराया है। वह वहां पर आईएस का सबसे बड़ा समर्थक भी था।

By Kamal VermaEdited By: Updated: Tue, 19 Jul 2016 03:58 PM (IST)
Hero Image

जकार्ता (रॉयटर)। इंडोनेशिया की पुलिस ने वहां के मोस्ट वांटेंड आतंकी सेंटोसो को एक मुठभेड़ में मार गिराया है।पुलिस को काफी समय से इस आतंकी की तलाश थी। खुद प्रधानमंत्री इस आतंकी को जिंदा या मुर्दा पकड़ने का आदेश पुलिस काेे दे चुके थे। सेंटोसो आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का यहां पर सबसे बड़ा समर्थक था। और उसको अमेरिका भी आतंकी करार दे चुका था। पुलिस ने इस आतंकी को सुलावेसी द्वीप पर हुई मुठभेड़ मे मार गिराया है। पुलिस ने अपने दावे में कहा है कि मारा गया श ख्श इंडोनेशिया का मोस्ट वांटेड आतंकी ही है। हालांकि इसकी पुष्टि के लिए पुलिस ने उसके परिजनों के डीएनए सैंपल से उसकेे डीएनए सैंपल की जांच कराने की भी बात कही है।

राष्ट्रपति ने पिछले वर्ष सेंटोसाेे को जिंदा या मुर्दा पकड़ने के लिए व्यापक अभियान चलाया था। इसमें हजारों की संख्या में पुलिस और सेना के जवानों नेे हिस्सा लिया था। पुलिस के मुताबिक सुलावेसी के जंगल में अभी कुछ और उसके साथी मौजूद हो सकते हैं।

तुर्की के एयर चीफ ने माना तख्तापलट के षड़यंत्र में थे शामिल

पुलिस के मुताबिक इसकी जानकारी राष्ट्रपति को दे दी गई है। नेशनल पुलिस चीफ टीटो कारनावियां के मुताबिक इस मुठभेड़ में सेंटोसो के अलावा एक और आतंकी भी मारा गया है। उन्होंने इसको एक बड़ी कामयाबी बताया है। सेंटोसो मुजाहिद्दीन इंडोनेशिया नामक संगठन के जरिए आतंकियों की भर्ती को अंजाम देता था। कारनावियां ने बताया कि इस आतंकी की मौत के बाद युवकों का आईएस की ओर रुझान जरूर कम होगा। उनके मुताबिक वह सरकार के खिलाफ आतंक फैलाने का एक चेहरा था।

राष्ट्रपति ने पिछले वर्ष सेंटोसाेे को जिंदा या मुर्दा पकड़ने के लिए व्यापक अभियान चलाया था। इसमें हजारों की संख्या में पुलिस और सेना के जवानों नेे हिस्सा लिया था। पुलिस के मुताबिक सुलावेसी के जंगल में अभी कुछ और उसके साथी मौजूद हो सकते हैं।

इन तीन वजहों से सिद्धू ने भाजपा से तोड़ा बारह वर्ष पुराना नाता

हिलेरी ने बनाई बढ़त, कहा- राष्ट्रपति बनने के लायक नहीं डोनाल्ड ट्रंप