इंडोनेशिया : 13 लोगों को ले जा रहा विमान लापता, सर्च ऑपरेशन जारी
पुलिस द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, शनिवार को इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप के बांग्का् द्वीप से टेक ऑफ करने के 50 मिनट बाद ही इसका संपर्क टूट गया।
By Manish NegiEdited By: Updated: Sat, 03 Dec 2016 05:32 PM (IST)
जकार्ता, (एपी)। इंडोनेशिया में एक पुलिस विमान के लापता होने की खबर है। एजेंसियों के मुताबिक, विमान में 13 लोग सवार थे। सिंगापुर के बाटम द्वीप के पास विमान से आखिरी बार संपर्क हुआ था। प्लेन में पांच क्रू मेंबर और 8 यात्री सवार हैं।
पुलिस द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, शनिवार को इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप के बांग्का् द्वीप से टेक ऑफ करने के 50 मिनट बाद ही इसका संपर्क टूट गया।
राष्ट्रीय खोज और बचाव एजेंसी के चीफ हेनरी बैमबैंग ने कहा कि बचाव दल ने मेनसनाक और सेबांगका द्वीप के बीच सर्च ऑपरेशन चला रखा है।
प्लेन क्रेश में मारे गए खिलाड़ियों के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे 1.2 लाख लोग