पाकिस्तान में भी बनी आम आदमी पार्टी
भारत में आम आदमी पार्टी [आप] की सफलता सरहदें लांघ रही है। आप से प्रेरित होकर पाकिस्तान में भी इसी नाम से एक पार्टी बनाई गई है। गुजरांवाला के सामाजिक कार्यकर्ता अर्सलान-उल-मुल्क ने आम आदमी पार्टी नाम से राजनीतिक दल बनाने के लिए पाकिस्तान के चुनाव आयोग के समक्ष आवेदन किया है।
By Edited By: Updated: Mon, 10 Mar 2014 08:49 AM (IST)
लाहौर। भारत में आम आदमी पार्टी [आप] की सफलता सरहदें लांघ रही है। आप से प्रेरित होकर पाकिस्तान में भी इसी नाम से एक पार्टी बनाई गई है।
गुजरांवाला के सामाजिक कार्यकर्ता अर्सलान-उल-मुल्क ने आम आदमी पार्टी नाम से राजनीतिक दल बनाने के लिए पाकिस्तान के चुनाव आयोग के समक्ष आवेदन किया है। अर्सलान ने कहा कि उनकी पार्टी पाकिस्तान को कायदे आजम मुहम्मद अली जिन्ना के सपनों वाला पाकिस्तान बनाने की कोशिश करेगी। गौर करने वाली बात यह है कि अर्सलान भी अरविंद केजरीवाल की तरह अनशन करने जा रहे हैं। वह अगले हफ्ते पंजाब विधान सभा के सामने भूख हड़ताल पर बैठेंगे। आप के नेता पुलिस सुधार व एंटी-टॉर्चर बिल 2014 को लागू करने की मांग के साथ धरना देंगे।