तापी पाइपलाइन के लिए निवेश समझौता
चार देशों की भागीदारी वाली 10 अरब डॉलर की तुर्कमेनिस्तान- अफगानिस्तान-पाकिस्तान-भारत (तापी) गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट के लिए शुरुआती निवेश समझौते पर हस्ताक्षर हो गए हैं। पाकिस्तान अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यूनल की एक रिपोर्ट के अनुसार 1814 किलोमीटर लंबी इस गैस पाइपलाइन के लिए पिछले माह टर्की की राजधानी इस्तंबूल में चारों
इस्लामाबाद। चार देशों की भागीदारी वाली 10 अरब डॉलर की तुर्कमेनिस्तान- अफगानिस्तान-पाकिस्तान-भारत (तापी) गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट के लिए शुरुआती निवेश समझौते पर हस्ताक्षर हो गए हैं। पाकिस्तान अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यूनल की एक रिपोर्ट के अनुसार 1814 किलोमीटर लंबी इस गैस पाइपलाइन के लिए पिछले माह टर्की की राजधानी इस्तंबूल में चारों देशों के प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किए।
इस परियोजना के लिए एक कंपनी नवंबर 2014 में पंजीकृत हो चुकी है। इसमें अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत के पास 5-5 फीसद हिस्सेदारी होगी और बाकी हिस्सेदारी तुर्कमेनिस्तान के पास होगी। भारत की ओर से गेल ने इस कंपनी में हिस्सेदारी ली है।
पढ़ें- चीन के रक्षा बजट में इस वर्ष होगी 7 से 8 फीसद की बढ़ोतरी