Move to Jagran APP

ईरान ने माना, आइएस पर किए हवाई हमले

इराक में इस्लामिक स्टेट (आइएस) के लड़ाकों पर हवाई हमला करने की बात ईरान ने स्वीकार कर ली है। ईरान के उपविदेश मंत्री इब्राहिम रहीमपुर ने एक ब्रिटिश अखबार को बताया कि ये हमले इराक के आग्रह पर किए गए थे और इसके लिए अमेरिका के साथ कोई तालमेल नहीं

By Kamal VermaEdited By: Updated: Sat, 06 Dec 2014 07:24 PM (IST)
Hero Image

बगदाद। इराक में इस्लामिक स्टेट (आइएस) के लड़ाकों पर हवाई हमला करने की बात ईरान ने स्वीकार कर ली है। ईरान के उपविदेश मंत्री इब्राहिम रहीमपुर ने एक ब्रिटिश अखबार को बताया कि ये हमले इराक के आग्रह पर किए गए थे और इसके लिए अमेरिका के साथ कोई तालमेल नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि ईरान ने अपने मित्र इराक के हितों की रक्षा के लिए हमले किए थे।

यह पहला मौका है जब ईरान ने अपनी सीमा से सटे इराकी प्रांत दियाला में आइएस के खिलाफ हवाई हमले में अपनी भूमिका मानी है। इससे पहले ईरान के अधिकारी ऐसे किसी भी हमले को नकारते रहे हैं। यहां तक कि बुधवार को इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने भी कहा था उन्हें ईरान की ओर से हवाई हमला किए जाने की जानकारी नहीं है। गौरतलब है कि आइएस पर हवाई हमले में ईरान की भूमिका को लेकर अटकलें तब शुरू हुई जब अलजजीरा ने एफ-4 विमान को दियाला में हमला करते दिखाया।

पढ़ें: इरान परमाणु समझौते की बढ़ेगी समयसीमा