Move to Jagran APP

ईरान ने दो और मिसाइलों का किया परीक्षण, जद में इजरायल भी

प्रतिबंधों को धता बताते हुए ईरान ने लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी मिसाइलों का परीक्षण किया। इनकी जद में अब इजरायल भी आ गया है।

By Sachin MishraEdited By: Updated: Wed, 09 Mar 2016 03:49 PM (IST)
Hero Image

दुबई। प्रतिबंधों को धता बताते हुए ईरान ने लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी मिसाइलों का परीक्षण किया। इनकी जद में अब इजरायल भी आ गया है। तेहरान ने मध्यम दूरी की इन बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण ऐसे समय किया है, जब अमेरिका के उप राष्ट्रपति जो बिडेन इजरायल दौरे पर हैं।

ईरान के रिवोल्यूशनरी गा‌र्ड्स ने दो 'कद्र' मिसाइलों का देश के उत्तरी हिस्से में परीक्षण किया। ये मिसाइलें 14 सौ किमी तक मार करने में सक्षम हैं। ईरान से तेल अवीव व यरुशलम की दूरी तकरीबन एक हजार किमी है।

ब्रिगेडियर जनरल अमीर हाजीजादेह ने सफल परीक्षण के बाद कहा कि ईरान दो हजार किमी तक मार करने वाली मिसाइलें विकसित करने में जुटा है। इसका उद्देश्य दुश्मन यहूदी हुकूमत को सुरक्षित दूरी से निशाना बनाना है। ईरानी सेना राष्ट्रपति हसन रूहानी के बजाय सीधे देश के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अल खामनेई को रिपोर्ट करती है। इजरायल की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

ईरान ने मंगलवार को भी एक साथ कई बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया था। अमेरिका ने तेहरान के इस कदम को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उठाने की बात कही। प्रतिनिधि सभा अध्यक्ष ने सांसदों से ईरान पर सख्त प्रतिबंध लगाने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया है।

पढ़ेंः UN के प्रतिबंध के बावजूद उत्तर कोरिया ने किया मिसाइलों का परीक्षण

चीन की अगुआई में उत्तर कोरिया पर सख्त प्रतिबंध, दागीं मिसाइलें