संवर्धित यूरेनियम को देश से बाहर भेजने की मांग ईरान ने ठुकराई
ईरान ने परमाणु मुद्दे पर बातचीत शुरू करने को लेकर अपने संवर्धित यूरेनियम भंडार को देश से बाहर भेजने की विश्व शक्तियों की मांग ठुकरा दी है।
By Edited By: Updated: Sun, 13 Oct 2013 09:19 PM (IST)
दुबई। ईरान ने परमाणु मुद्दे पर बातचीत शुरू करने के लिए अपने संवर्धित यूरेनियम भंडार को देश से बाहर भेजने की विश्व शक्तियों की मांग ठुकरा दी है।
पढ़ें: ईरान पर लगे प्रतिबंधों पर फिलहाल ढील नहीं: अमेरिका ईरान के उप विदेश मंत्री अब्बास अराकची ने रविवार को कहा कि उनका देश इस मांग को नहीं मानेगा। हालांकि उन्होंने ईरान के यूरेनियम संवर्धन संबंधी अन्य पहलुओं को लेकर लचीला रुख अपनाने के संकेत भी दिए। उनके इस बयान से पश्चिमी देशों के अधिकारी निराश हो सकते हैं। सरकारी टेलीविजन की वेबसाइट पर अराकची के हवाले से कहा गया है कि ईरान यूरेनियम संवर्धन के तरीके, मात्रा और विभिन्न स्तरों के बारे में बातचीत करेगा। लेकिन संवर्धित यूरेनियम को देश से बाहर नहीं भेजा जाएगा। अराकची परमाणु मुद्दे पर छह विश्व शक्तियों के साथ बातचीत करने वाले ईरानी प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहेंगे। यह बातचीत जेनेवा में मंगलवार को प्रारंभ होगी। मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर