Move to Jagran APP

ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया

ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने मंगलवार को एक सैन्य अभ्यास के तहत कई बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया है। समाचार एजेंसी आईएसएनए के अनुसार परीक्षण करने का मुख्य मकसद ईरान का अपनी शक्ति क्षमता का प्रर्दशन करना था

By kishor joshiEdited By: Updated: Tue, 08 Mar 2016 02:59 PM (IST)
Hero Image
तेहरान। ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने मंगलवार को एक सैन्य अभ्यास के तहत कई बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया। स्थानीय समाचार एजेंसी आईएसएनए के अनुसार परीक्षण करने का मुख्य मकसद ईरान का अपनी शक्ति क्षमता का प्रर्दशन करना था और साथ ही आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ किसी भी धमकी और खतरे से निपटने के लिए देश की संप्रुभता की रक्षा करना है"।


पढ़ें: अमेरिका ने किया परमाणु मिसाइल परीक्षण, कहा- जरूरत पड़ी तो हमला भी करेंगे

इससे पहले पिछले वर्ष अक्टूबर में भी ईरान ने स्वदेश में निर्मित लंबी दूरी तक मारक क्षमता वाली मिसाइल का सफल परीक्षण करने की घोषणा की थी। उस दौरान ईरानी अधिकारियों ने विश्व शक्तियों के साथ इस्लामिक गणराज्य के समझौते के प्रति चिंता जताई थी कि इससे उसके मिसाइल कार्यक्रम की क्षमता सीमित हो सकती है।

ये भी पढ़ेंः