मिसाइल कार्यक्रम पर बात नहीं करेगा ईरानः जवाद जरीफ
ईरान के विदेश मंत्री मुहम्मद जवाद जरीफ ने रविवार को कहा कि उनका देश अपने मिसाइल कार्यक्रम पर अमेरिका के साथ कोई वार्ता नहीं करेगा। यह उनके देश की रक्षा से जुड़ा मामला है।
By Sachin MishraEdited By: Updated: Sun, 10 Apr 2016 07:55 PM (IST)
तेहरान। ईरान के विदेश मंत्री मुहम्मद जवाद जरीफ ने रविवार को कहा कि उनका देश अपने मिसाइल कार्यक्रम पर अमेरिका के साथ कोई वार्ता नहीं करेगा। यह उनके देश की रक्षा से जुड़ा मामला है।
जरीफ ने यह बात एस्तोनिया की विदेश मंत्री मरिना कलिजुरंड से मुलाकात के बाद कही। उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका मध्य पूर्व में रक्षा मसलों को लेकर गंभीर है तो उसे सऊदी अरब और इजरायल को हथियार देना बंद कर देना चाहिए। सऊदी नेतृत्व वाला गठबंधन मार्च 2015 से ईरान समर्थित शिया विद्रोहियों पर हवाई हमले कर रहा है। ईरान इजरायल विरोधी आतंकी समूहों का भी समर्थन करता है। विदेश मंत्री जॉन केरी ने गुरुवार को कहा था कि अमेरिका और सहयोगी देश ईरान के साथ इन मसलों का शांति पूर्ण हल निकालने के लिए नया समझौता करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा था कि ईरान को पहले यह स्पष्ट करना होगा कि वह बैलेस्टिक मिसाइलों को लांच करना बंद कर देगा। उन्होंने केरी के उन दावों को खारिज कर दिया कि ईरान आतंकवाद समर्थक है। जरीफ ने कहा कि इस तरह के आरोप बेबुनियाद है।
संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें