Move to Jagran APP

भारत से अच्छे संबंधों के लिए ईरान प्रतिबद्ध

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा है कि उनका देश भारत के साथ अच्छे द्विपक्षीय संबंधों के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने इसके लिए सभी संभावनाओं के दोहन का भी आह्वान किया। मंगलवार को भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के साथ मुलाकात में उन्होंने यह बात कही।

By Sachin kEdited By: Updated: Wed, 11 Feb 2015 12:47 AM (IST)
Hero Image

तेहरान। ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा है कि उनका देश भारत के साथ अच्छे द्विपक्षीय संबंधों के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने इसके लिए सभी संभावनाओं के दोहन का भी आह्वान किया। मंगलवार को भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के साथ मुलाकात में उन्होंने यह बात कही।

रूहानी ने कहा कि क्षेत्र में शांति व सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए तेहरान नई दिल्ली के साथ सहयोग बढ़ाने के लिए तैयार है। उन्होंने भारतीय निजी क्षेत्रों के साथ भी अधिक घनिष्ठता के साथ काम करने की बात कही। इस दौरान चाबहर बंदरगाह के विकास, चाबहर-जहदान रेलवे परियोजना के क्रियान्वयन और जास्क बंदरगाह का विस्तार कर इसे एक महत्वपूर्ण तेल निर्यातक बंदरगाह बनाने की बात भी उन्होंने कही।

इस दौरान डोभाल ने कहा कि भविष्य में अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम में एशिया की एक महत्वपूर्ण भूमिका होगी। ऐसे में चीन व भारत के साथ मिलकर ईरान को आर्थिक एवं राजनीतिक क्षेत्रों में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि चाबहर क्षेत्र में उत्तर-दक्षिण गलियारा बन सकता है और नई दिल्ली इसे संबंधों के त्वरित विकास के एक स्थान के तौर पर देखता है।

पढ़ेंः ईरान ने माना, आइएस पर किए हवाई हमले