इराकी ईसाइयों को फ्रांस शरण देने के लिए तैयार
पेरिस। फ्रांस की सरकार ने कहा है कि वह इराक से पलायन करने वाले ईसाइयों का स्वागत करने के लिए तैयार है। आइएस के आतंकियों के कब्जे वाले क्षेत्र मोसुल से बड़ी संख्या में ईसाई पलायन कर रहे हैं। इराक के मोसुल प्रांत पर कब्जे के बाद आइएस के आतंकियों ने वहां के ईसाइयों को अपनी शर्त मानने या इराक छोड़ने का फरमा
By Edited By: Updated: Tue, 29 Jul 2014 04:03 PM (IST)
पेरिस। फ्रांस की सरकार ने कहा है कि वह इराक से पलायन करने वाले ईसाइयों का स्वागत करने के लिए तैयार है। आइएस के आतंकियों के कब्जे वाले क्षेत्र मोसुल से बड़ी संख्या में ईसाई पलायन कर रहे हैं।
इराक के मोसुल प्रांत पर कब्जे के बाद आइएस के आतंकियों ने वहां के ईसाइयों को अपनी शर्त मानने या इराक छोड़ने का फरमान सुनाया था। आतंकियों ने कहा कि या तो वे इस्लाम कुबूल करें या शहर छोड़कर चले जाएं। फ्रांस के विदेश मंत्री लॉरेंट फेबियस और गृहमंत्री बर्नार्ड सेजेनूवे ने संयुक्त बयान में कहा, 'फ्रांस ऐसी घटनाओं की भर्त्सना करता है। मोसुल में आतंकियों की ओर से इन समुदाय के लोगों को दी गई यह चेतावनी हाल के दिनों में आतंक का एक दुखदायी उदाहरण है। ये समुदाय ऐतिहासिक तौर पर यहां का हिस्सा हैं।' बयान में कहा गया, 'अगर वे इच्छुक हैं तो हम फ्रांस में उनकी व्यवस्था करने के लिए तैयार हैं। उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करन के लिए हम स्थानीय और राष्ट्रीय अधिकारियों के लगातार संपर्क में हैं।'